{"_id":"686c088133cef199570bfaeb","slug":"people-face-the-problem-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-129944-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पांखू-कोटमन्या सड़क में जानलेवा कॉजवे पर आखिर कब बनेगा पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पांखू-कोटमन्या सड़क में जानलेवा कॉजवे पर आखिर कब बनेगा पुल
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 07 Jul 2025 11:18 PM IST
विज्ञापन

थल(पिथौरागढ़)। पांखू-कोटमन्या सड़क पर देवीगाड़ में बना कॉजवे यात्रियों की जान ले रहा है। बीते एक साल में कॉजवे में वाहन रपटने और बहने से पांच लोगों को काल के गाल में समाना पड़ा है। यहां स्वीकृति के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका। पुल कब तक बनेगा इसका जवाब किसी के पास नहीं है।
देवीगाड़ में बने कॉजवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गधेरे के उफान पर आने से वाहन चालकों और यात्रियों के लिए कॉजवे पर आवाजाही करना जोखिम भरा हो रहा है। बारिश में हालात और गंभीर हो रहे हैं। नाले के उफान पर आने से वाहनों की आवाजाही भी घंटों ठप हो रही है। पांखू निवासी लक्ष्मण सिंह कार्की ने कहा कि क्षेत्र के लोग कॉजवे की जगह पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। बताया कि यहां नाले के तेज बहाव में वाहन बहने से एक साल के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा है। स्वीकृृति के बाद भी पुल न बनना गंभीर है। सड़कों पर यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के सभी दावे फेल हैं।
लोनिवि के अवर अभियंता प्रकाश सिंह ने कहा कि आठ माह पहले देवीगाड़ में पुल स्वीकृत हो चुका है। विश्व बैंक ने इसकी डीपीआर तैयार की है। विभाग जल्द ही यहां पुल का निर्माण शुरू करेगा।
विज्ञापन

Trending Videos
देवीगाड़ में बने कॉजवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। गधेरे के उफान पर आने से वाहन चालकों और यात्रियों के लिए कॉजवे पर आवाजाही करना जोखिम भरा हो रहा है। बारिश में हालात और गंभीर हो रहे हैं। नाले के उफान पर आने से वाहनों की आवाजाही भी घंटों ठप हो रही है। पांखू निवासी लक्ष्मण सिंह कार्की ने कहा कि क्षेत्र के लोग कॉजवे की जगह पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं। बताया कि यहां नाले के तेज बहाव में वाहन बहने से एक साल के भीतर पांच लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं से सबक नहीं लिया जा रहा है। स्वीकृृति के बाद भी पुल न बनना गंभीर है। सड़कों पर यात्रियों की आवाजाही सुगम बनाने के सभी दावे फेल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि के अवर अभियंता प्रकाश सिंह ने कहा कि आठ माह पहले देवीगाड़ में पुल स्वीकृत हो चुका है। विश्व बैंक ने इसकी डीपीआर तैयार की है। विभाग जल्द ही यहां पुल का निर्माण शुरू करेगा।
कमेंट
कमेंट X