{"_id":"697bc4f0256ddf417904e0d1","slug":"aiims-rishikesh-won-the-inaugural-match-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-890215-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: एम्स ऋषिकेश ने जीता उद्घाटन मैच","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: एम्स ऋषिकेश ने जीता उद्घाटन मैच
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:07 AM IST
विज्ञापन
एम्स में आयोजित क्रिकेट मैच में खिलाड़ियों को वितरित की गई टी शर्ट। स्रोत जागरूक पाठक।
- फोटो : vijaypur news
विज्ञापन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में ऑल इंडिया इंटर इंस्टीट्यूट एम्पलाइज क्रिकेट चैंपियनशिप-2026 का शुभारंभ हुआ। चैंपियनशिप में एम्स दिल्ली, एम्स जोधपुर, एम्स बठिंडा, एम्स भोपाल और एम्स ऋषिकेश की टीम भाग ले रही हैं। एम्स ऋषिकेश की टीम ने उद्घाटन मैच जीता।
स्पोर्ट कमेटी एम्स के चेयरमैन प्रो. प्रशांत पाटिल, डॉ. प्रदीप मीना ने मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच एम्स दिल्ली वर्सेस एम्स ऋषिकेश के बीच खेला गया, जिसमें एम्स ऋषिकेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। इस दौरान आनंद शुक्ला ने 78 रन की विस्फोटक पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली एम्स की टीम 125 रन पर सिमट गई। ऋषिकेश ने 25 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच एम्स बठिंडा वर्सेस एम्स ऋषिकेश बी टीम के बीच हुआ, जिसमें एम्स बठिंडा ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच एम्स जोधपुर वर्सेस दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें सुपर ओवर हुआ और एम्स दिल्ली की टीम विजेता बनी। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर डॉ. अनीता कंसल, डॉ. राजेश कटारिया, मोहन लाल चौधरी, पीसी मीणा, धीरज रौतेला, एल्बम सावन, भूप्पी, अमन आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
स्पोर्ट कमेटी एम्स के चेयरमैन प्रो. प्रशांत पाटिल, डॉ. प्रदीप मीना ने मैच का उद्घाटन किया। उद्घाटन मैच एम्स दिल्ली वर्सेस एम्स ऋषिकेश के बीच खेला गया, जिसमें एम्स ऋषिकेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 150 रन बनाए। इस दौरान आनंद शुक्ला ने 78 रन की विस्फोटक पारी खेली।
विज्ञापन
विज्ञापन
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली एम्स की टीम 125 रन पर सिमट गई। ऋषिकेश ने 25 रन से जीत दर्ज की। दूसरा मैच एम्स बठिंडा वर्सेस एम्स ऋषिकेश बी टीम के बीच हुआ, जिसमें एम्स बठिंडा ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच एम्स जोधपुर वर्सेस दिल्ली के बीच खेला गया। इसमें सुपर ओवर हुआ और एम्स दिल्ली की टीम विजेता बनी। इस मौके पर नर्सिंग ऑफिसर डॉ. अनीता कंसल, डॉ. राजेश कटारिया, मोहन लाल चौधरी, पीसी मीणा, धीरज रौतेला, एल्बम सावन, भूप्पी, अमन आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X