{"_id":"697bc8ac8e8d9b4c4c0d7c23","slug":"international-yoga-festival-to-be-held-from-march-16-to-22-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-890222-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: 16 से 22 मार्च तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: 16 से 22 मार्च तक आयोजित होगा अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:23 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बार अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव सिर्फ आसनों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह तन, मन और जीवनशैली के कायाकल्प का महाकुंभ बनेगा। मुनि की रेती स्थित जीएमवीएन गंगा रिजॉर्ट में आयोजित होने वाला यह उत्सव इस वर्ष मानसिक स्वास्थ्य, सात्विक खान-पान और संतुलित जीवनशैली पर विशेष ध्यान केंद्रित करेगा, जहां योग की गहराई के साथ-साथ स्थानीयता की गूंज भी सुनाई देगी।अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन 16 से 22 मार्च तक किया जाएगा। बृहस्पतिवार को जीएमवीएन के गंगा रिजाॅर्ट में योग महोत्सव की तैयारियों पर चर्चा के लिए बैठक आयोजित की गई। जीएमवीएन के प्रबंध निदेशक विशाल मिश्रा ने बताया कि इस बार योग महोत्सव में कुछ नए बदलाव किए जाएंगे। महोत्सव में उभरते स्थानीय कलाकारों को मंच दिया जाएगा, ताकि उनकी प्रतिभा को पहचान मिल सके। साथ ही पहाड़ी उत्पादों के स्टॉलों को विशेष बढ़ावा दिया जाएगा। योग महोत्सव में स्थानीय योगाचार्यों के साथ-साथ स्कूलों एवं विश्वविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि आयोजन का प्रचार-प्रसार और अधिक प्रभावी हो सके। बैठक के दौरान वेद प्रकाश मैठाणी ने सुझाव दिया कि जीएमवीएन पहाड़ी उत्पादों को अपनी वेबसाइट पर प्रदर्शित कर देश-विदेश तक प्रचारित करे, जिससे स्थानीय उत्पादों को स्थायी पहचान मिल सके। इस अवसर पर बी चंद्रा, कनिका, दीपक रावत, अमिता मेवाड़ और आरपी ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X