{"_id":"66fc62ab32535dbfb7031569","slug":"challans-of-seven-spa-centers-for-irregularities-fine-of-rs-70-thousand-rishikesh-news-c-5-1-drn1031-515562-2024-10-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के स्पा व मसाज सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामारी, सात के चालान, 70 हजार का जुर्माना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: तपोवन क्षेत्र के स्पा व मसाज सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामारी, सात के चालान, 70 हजार का जुर्माना
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Published by: देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 03 Oct 2024 03:03 PM IST
विज्ञापन
सार
अनियमितता पर पुलिस ने सात स्पा सेंटरों के चालान किए। जबकि 70 हजार का जुर्माना लगाया।

पुलिस ( फाइल फोटो)
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
थाना मुनि की रेती पुलिस ने लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर तपोवन क्षेत्र के स्पा व मसाज सेंटरों पर ताबड़तोड़ छापामारी की। अनियमितता पाए जाने पर सात स्पा सेंटर संचालकों के चालान कर दस-दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

Trending Videos
थाना मुनि की रेती पुलिस को क्षेत्र में स्पा सेंटरों में अनियमितता के संबंध में लगातार जन शिकायतें मिल रही थी। जिसको लेकर मंगलवार को पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर तपोवन क्षेत्र में 22 स्पा सेंटरों में छापेमारी की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान स्पा सेंटरों में कई अनियमितता पाईं गई। नियमों का पालन नहीं करने वाले सात स्पा सेंटर संचालकों के कुल 70 हजार रुपये के चालान किए गए। थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि संचालकों को सरकार की ओर से जारी स्पा सेंटरों की गाइड लाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
इसके साथ ही भविष्य में अनियमितता या नियमों का उल्लंघन करने पर स्पा सेंटर और संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। उन्होंने स्थानीय लोगों से भी स्पा सेंटर में अनियमितता की शिकायत पुलिस को देने की अपील की है।
ये भी पढ़ें...Chamoli: नारायण सिंह अमर रहे...56 साल बाद पहुंचा लापता सैनिक का पार्थिव शरीर, अंत्येष्टि में उमड़ा पूरा गांव
ये निर्देश दिए गए
स्पा सेंटर की मुख्य गैलरी में सीसीटीवी कैमरे लगाने, क्रॉस मसाज नहीं कराने, महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाने, प्रशिक्षित थेरेपिस्ट से ही मसाज करवाने, सेंटर के कर्मचारियों का सत्यापन कराने, थेरेपिस्ट का हेल्थ सर्टिफिकेट रखने, सेंटरों का पंजीकरण करवाने, ग्राहकों के संपूर्ण विवरण के लिए रजिस्टर बनाने आदि