{"_id":"6967f5b3156f09da2f0d5a5f","slug":"fir-lodged-against-rafting-guide-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-879212-2026-01-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: राफ्टिंग गाइड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: राफ्टिंग गाइड के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Thu, 15 Jan 2026 01:29 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
राफ्टिंग के दौरान पर्यटक के साथ मारपीट के आरोप में एक नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। विन्ध्याचल मिर्जापुर, यूपी निवासी आयुषी ने थाना मुनि की रेती में शिकायत दर्ज कराई। बताया कि मंगलवार को वह दोपहर दो बजे ऋषिकेश घूमने के लिए पहुंचीं और रामझूला पार्किंग के सामने हिमालयन एक्सपेडियन नामक राफ्टिंग एजेंसी में राफ्ट बुक की। आयुषी ने बताया कि उसके साथ तीन और लोग विशाल, कार्तिक, वंश निवासी लक्सर हरिद्वार भी थे। राफ्टिंग कर रामझूला पहुंचने के दौरान रास्ते में करन नाम के गाइड ने उसके साथ अभद्रता व मारपीट की और चप्पू से हमला कर पानी में फेंकते हुए जान से मारने की धमकी दी, जिसमें उन्हें काफी चोट आई। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने बताया कि शिकायत पर आरोपी के खिलाफ नामजद व अन्य अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Trending Videos

कमेंट
कमेंट X