सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Rishikesh News ›   Four food vans and five carts were seized

Rishikesh News: चार फूड वैन और पांच ठेलियां कीं जब्त

Dehradun Bureau देहरादून ब्यूरो
Updated Thu, 26 Jun 2025 01:32 AM IST
विज्ञापन
Four food vans and five carts were seized
विज्ञापन
नगर निगम प्रशासन की ओर से बुधवार को बैराज पुल से सीमा डेंटल कॉलेज के पास तक सड़कों पर पसरे अतिक्रमण को हटाया गया। कार्रवाई के दौरान चार फूड वैन, पांच ठेली और कई ढाबे ध्वस्त किए गए। दोबारा अतिक्रमण करने पर कड़ी चेतावनी दी गई। नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल के कड़े तेवर के बाद नगर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। बैराज पुल से सीमा डेंटल कॉलेज के पास तक कई स्थानों पर ढाबों के मालिक सड़कों पर कुर्सी लगाकर खाना खिला रहे थे। इसके अलावा जिन वाहनों के कागजात खत्म हो गए थे, उन्हें फूड वैन बनाकर यहां पर खड़ा किया गया था। कुछ वाहन लावारिस हालत में पार्क थे। इससे यातायात बाधित हो रहा था। वीकेंड के दौरान इन ढाबों के बाहर दूसरे राज्यों के पर्यटकों के वाहन खड़े होते थे। इससे जाम जैसी स्थिति बन रही थी। ढाबों के बाहर अतिक्रमण होने से कई वाहन आपस में टकरा जाते थे। हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती थी। स्थानीय पार्षद ने अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन को कई बार पत्र लिखा था। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट ने बताया कि कार्रवाई के दौरान चार फूड वैन, पांच ठेली और कई ढाबे ध्वस्त किए गए। कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। मौके पर भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कोई विरोध नहीं हुआ। कार्रवाई के दौरान सफाई निरीक्षक अमित नेगी, अभिषेक मल्होत्रा, महेंद्र सिंह, अजय बागड़ी आदि उपस्थित रहे।
loader

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed