{"_id":"6973d60f4dc1cd79c902f27f","slug":"girls-won-59-out-of-83-gold-medals-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-886236-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: बेटियों ने जीते 83 में से 59 स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: बेटियों ने जीते 83 में से 59 स्वर्ण पदक
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:41 AM IST
विज्ञापन
08-दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडल पाकर खुश होती छात्राए।संवाद
विज्ञापन
श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय (एसडीएसयूवी) के छठवें दीक्षांत समारोह में 20664 छात्र-छात्राओं को स्नातक व परास्नातक की उपाधि दी गई। 83 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक दिए गए, जिनमें 59 छात्राएं शामिल हैं।
शुक्रवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पं. ललित मोहन शर्मा परिसर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन व मुख्य अतिथि ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. एनके जोशी व कुलसचिव दिनेश चंद्र आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित किए। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊ की थाप पर किया गया। उत्तराखंड पुलिस बैंड ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
राज्यपाल ने कहा कि विशेष गर्व का विषय है कि हमारी बेटियों ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प से उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की है। 83 स्वर्ण पदकों में से 59 पदक अर्जित कर बेटियों ने न केवल विवि का बल्कि संपूर्ण समाज को गौरवान्वित किया है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारी बेटियां आत्मनिर्भर, सशक्त और राष्ट्र निर्माण की अग्रदूत हैं। कहा कि विवि ने 236 संस्थानों और 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। विवि ने 67 पेटेंट प्रकाशित किए हैं जिनमें से 17 ग्रांट हुए हैं। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, श्रीदेव सुमन विवि के प्रथम कुलपति डॉ. यूएस रावत, आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. एके त्रिपाठी, गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. मंजुला राणा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रीति खंडूड़ी ने किया।
Trending Videos
शुक्रवार को श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह पं. ललित मोहन शर्मा परिसर के स्वामी विवेकानंद ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ स्वस्ति वाचन व मुख्य अतिथि ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, कुलपति प्रो. एनके जोशी व कुलसचिव दिनेश चंद्र आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
राज्यपाल ले. जनरल (सेनि.) गुरमीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को उपाधि व स्वर्ण पदक वितरित किए। इससे पूर्व अतिथियों का स्वागत पारंपरिक वाद्य यंत्रों ढोल दमाऊ की थाप पर किया गया। उत्तराखंड पुलिस बैंड ने भी अतिथियों का स्वागत किया।
राज्यपाल ने कहा कि विशेष गर्व का विषय है कि हमारी बेटियों ने अपनी प्रतिभा, परिश्रम और संकल्प से उत्कृष्टता की नई मिसाल कायम की है। 83 स्वर्ण पदकों में से 59 पदक अर्जित कर बेटियों ने न केवल विवि का बल्कि संपूर्ण समाज को गौरवान्वित किया है।
राज्यपाल ने कहा कि हमारी बेटियां आत्मनिर्भर, सशक्त और राष्ट्र निर्माण की अग्रदूत हैं। कहा कि विवि ने 236 संस्थानों और 80 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं के साथ सफलता के नए आयाम स्थापित किए हैं। विवि ने 67 पेटेंट प्रकाशित किए हैं जिनमें से 17 ग्रांट हुए हैं। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रो. महावीर सिंह रावत, कुलसचिव दिनेश चंद्रा, श्रीदेव सुमन विवि के प्रथम कुलपति डॉ. यूएस रावत, आयुर्वेद विवि के कुलपति प्रो. एके त्रिपाठी, गढ़वाल विवि के पूर्व कुलपति प्रो. एमएसएम रावत, प्रो. मंजुला राणा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ. प्रीति खंडूड़ी ने किया।

कमेंट
कमेंट X