{"_id":"681d0bd02f01140c570cfa15","slug":"milk-abhishek-was-done-on-the-success-of-operation-sindoor-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-684976-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर गंगा में किया दुग्धाभिषेक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर गंगा में किया दुग्धाभिषेक
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 09 May 2025 01:23 AM IST
विज्ञापन


Trending Videos
ऑपरेशन सिंदूर की कामयाबी पर गंगा सेवा रक्षा दल नगर सुधार समिति की ओर से त्रिवेणी घाट पर गंगा में दुग्धाभिषेक किया गया।
समिति के आह्वान पर कार्यकर्ता, संत, महात्मा, मातृशक्ति त्रिवेणी घाट पर एकत्रित हुए। समिति के अध्यक्ष पं. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों पर आक्रमण कर पहलगाम की घटना का बदला ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया है। फौजी हमारे देश की शान हैं। भारतवर्ष की उन्नति, शांति, प्रगति, विजय श्री के लिए मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया गया।
कहा कि हम देश की उन्नति के लिए देश के साथ तन, मन और धन से समर्पित हैं। इस मौके पर विजय प्रजापति, धीरज कुमार, दिलीप गुप्ता, सुमित मिश्रा, शंभू रस्तोगी, नवीन चौधरी, रंजीत यादव, विशाल कश्यप, ऋषभ गौड, रेखा राणा, माधुरी शर्मा, रिंकी राणा, कनक, रश्मि पयाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
Trending Videos
समिति के आह्वान पर कार्यकर्ता, संत, महात्मा, मातृशक्ति त्रिवेणी घाट पर एकत्रित हुए। समिति के अध्यक्ष पं. नरेंद्र शर्मा ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों पर आक्रमण कर पहलगाम की घटना का बदला ऑपरेशन सिंदूर चलाकर लिया है। फौजी हमारे देश की शान हैं। भारतवर्ष की उन्नति, शांति, प्रगति, विजय श्री के लिए मां गंगा में दुग्धाभिषेक किया गया।
कहा कि हम देश की उन्नति के लिए देश के साथ तन, मन और धन से समर्पित हैं। इस मौके पर विजय प्रजापति, धीरज कुमार, दिलीप गुप्ता, सुमित मिश्रा, शंभू रस्तोगी, नवीन चौधरी, रंजीत यादव, विशाल कश्यप, ऋषभ गौड, रेखा राणा, माधुरी शर्मा, रिंकी राणा, कनक, रश्मि पयाल आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X