{"_id":"697bc57ce7743f12aa0cdd13","slug":"ration-is-not-available-due-to-network-problem-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-890216-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: नेटवर्क में दिक्कत के चलते नहीं मिल पा रहा राशन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: नेटवर्क में दिक्कत के चलते नहीं मिल पा रहा राशन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:09 AM IST
विज्ञापन
दिउली (उमड़ा) में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के बाहर लगी उपभोक्ताओं की भीड़: संवाद
विज्ञापन
दिउली (उमड़ा) स्थित सरकारी राशन की दुकान में इंटरनेट कनेक्टिविटी की समस्या ने कार्ड धारकों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। सुबह से शाम तक बारी का इंतजार करने के बावजूद नेटवर्क न आने से अंगूठे का निशान (मशीन) मैच नहीं हो पा रहा, जिससे दर्जनों परिवारों को बिना राशन के वापस जाना पड़ रहा है। बुजुर्ग महिलाएं सबसे अधिक परेशान हो रही है।
वर्तमान समय में दो माह (दिसंबर और जनवरी) का राशन एक साथ बांटा जा रहा है, जिसके लिए दो बार बायोमेट्रिक करना अनिवार्य है। 23 जनवरी से दिउली केंद्र में दिसम्बर और जनवरी माह का राशन वितरण किया जा रहा है। राशन विक्रेता का कहना है कि किसी कार्ड धारक का एक माह के राशन के लिए बायोमेट्रिक हो रहा है तो दोबारा बायोमेट्रिक करने में नेटवर्क दिक्कत के चलते अधिक समय लग रहा है।
कई कार्ड धारकों के उंगलियों के निशान के साथ नेटवर्क दिक्कत के चलते बायोमेट्रिक नहीं हो पा रही है। सिग्नल न होने के कारण ओटीपी भी नहीं आ रहा है, जिससे कार्ड धारकों को अगले दिन फिर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ग्रामीण 5 से 10 किमी दूर गांवों से सुबह ही दिउली पहुंच जा रहे हैं और शाम तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डीलर द्वारा बताया जाता है कि नेटवर्क दिक्कत है, अगले दिन बायोमेट्रिक के लिए आना पड़ेगा।
सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग महिलाओं को होती है जो कई किमी पैदल चलकर दुकान पहुंचती हैं और बिना राशन लिए ही घर लौटती हैं। अगले दिन दोबारा राशन लेने पहुंचना पड़ता है। कई गांवों में यातायात के साधनों की कमी है। ऐसे में अधिकांश लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ती है।
-- -
इन गांवों के ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी
विकासखंड के मराल, कोठार, तलाई, नीलकंठ, भादसी, धमान्द, चमनपुर, जूलेडी, पैंया, कुमरण, बिन्जाखेत, इडिया, ग्योंथा, आमड़ी मल्ली, आमड़ी तल्ली, मौन, जुड्डा, दिउली, तोली, भादसी, बांसटोला, सौड़, उमड़ा आदि गांवों के 950 से अधिक कार्ड धारकों को दिउली (उमड़ा) केंद्र में राशन मिलता है।
-- -
डेढ़ वर्ष पूर्व दिउली बाजार में राशन की दुकान खुली थी। शुरुआत से ही दिउली में नेटवर्क दिक्कत है, जिस कारण राशन बांटने में दिक्कतें आती हैं। समस्या के निराकरण के लिए कई बार विभाग को मौखिक और पत्राचार कर अवगत करवाया जा चुका है। समस्या जस की तस बनी हुई है। राशन बांटने के लिए रात 8 बजे तक दुकान में बैठकर बायोमेट्रिक करते हैं। बुजुर्गों के उंगलियों के निशान न आने के कारण भी बायोमेट्रिक नहीं हो पा रही है। - धर्मानंद बिजल्वाण, राशन विक्रेता दिउली (उमड़ा)
-- -
दिउली में राशन बांटने में दिक्कत आ रही है, इसकी उन्हें कोई सूचना नहीं है। यदि दिउली (उमड़ा) केंद्र में नेटवर्क दिक्कत है तो राशन विक्रेता को विभाग को लिखित में सूचना देनी चाहिए। आपूर्ति निरीक्षक को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जाएगा। - अरुण कुमार वर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पौड़ी
Trending Videos
वर्तमान समय में दो माह (दिसंबर और जनवरी) का राशन एक साथ बांटा जा रहा है, जिसके लिए दो बार बायोमेट्रिक करना अनिवार्य है। 23 जनवरी से दिउली केंद्र में दिसम्बर और जनवरी माह का राशन वितरण किया जा रहा है। राशन विक्रेता का कहना है कि किसी कार्ड धारक का एक माह के राशन के लिए बायोमेट्रिक हो रहा है तो दोबारा बायोमेट्रिक करने में नेटवर्क दिक्कत के चलते अधिक समय लग रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई कार्ड धारकों के उंगलियों के निशान के साथ नेटवर्क दिक्कत के चलते बायोमेट्रिक नहीं हो पा रही है। सिग्नल न होने के कारण ओटीपी भी नहीं आ रहा है, जिससे कार्ड धारकों को अगले दिन फिर चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। ग्रामीण 5 से 10 किमी दूर गांवों से सुबह ही दिउली पहुंच जा रहे हैं और शाम तक अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। डीलर द्वारा बताया जाता है कि नेटवर्क दिक्कत है, अगले दिन बायोमेट्रिक के लिए आना पड़ेगा।
सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्ग महिलाओं को होती है जो कई किमी पैदल चलकर दुकान पहुंचती हैं और बिना राशन लिए ही घर लौटती हैं। अगले दिन दोबारा राशन लेने पहुंचना पड़ता है। कई गांवों में यातायात के साधनों की कमी है। ऐसे में अधिकांश लोगों को पैदल आवाजाही करनी पड़ती है।
इन गांवों के ग्रामीणों को उठानी पड़ रही परेशानी
विकासखंड के मराल, कोठार, तलाई, नीलकंठ, भादसी, धमान्द, चमनपुर, जूलेडी, पैंया, कुमरण, बिन्जाखेत, इडिया, ग्योंथा, आमड़ी मल्ली, आमड़ी तल्ली, मौन, जुड्डा, दिउली, तोली, भादसी, बांसटोला, सौड़, उमड़ा आदि गांवों के 950 से अधिक कार्ड धारकों को दिउली (उमड़ा) केंद्र में राशन मिलता है।
डेढ़ वर्ष पूर्व दिउली बाजार में राशन की दुकान खुली थी। शुरुआत से ही दिउली में नेटवर्क दिक्कत है, जिस कारण राशन बांटने में दिक्कतें आती हैं। समस्या के निराकरण के लिए कई बार विभाग को मौखिक और पत्राचार कर अवगत करवाया जा चुका है। समस्या जस की तस बनी हुई है। राशन बांटने के लिए रात 8 बजे तक दुकान में बैठकर बायोमेट्रिक करते हैं। बुजुर्गों के उंगलियों के निशान न आने के कारण भी बायोमेट्रिक नहीं हो पा रही है। - धर्मानंद बिजल्वाण, राशन विक्रेता दिउली (उमड़ा)
दिउली में राशन बांटने में दिक्कत आ रही है, इसकी उन्हें कोई सूचना नहीं है। यदि दिउली (उमड़ा) केंद्र में नेटवर्क दिक्कत है तो राशन विक्रेता को विभाग को लिखित में सूचना देनी चाहिए। आपूर्ति निरीक्षक को समस्या के समाधान के लिए निर्देशित किया जाएगा। - अरुण कुमार वर्मा, जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी पौड़ी

कमेंट
कमेंट X