{"_id":"697a6f6eb34de660ec0f662e","slug":"save-bapugram-maharally-on-february-2-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-889453-2026-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"बापूग्राम बचाओ : 2 फरवरी को महारैली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बापूग्राम बचाओ : 2 फरवरी को महारैली
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Thu, 29 Jan 2026 01:49 AM IST
विज्ञापन
बापूग्राम में आयोजित जनसभा में शामिल हुए नगर निगम के पार्षद। स्रोत जागरूक पाठक।
विज्ञापन
बापूग्राम स्थित भूमियाल देवता मंदिर के समीप क्षेत्रीय लोगों ने बापूग्राम बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले एक बैठक आयोजित की। बैठक में नगर निगम के करीब 35 पार्षद शामिल हुए। समिति पदाधिकारी और क्षेत्रीय लोगों ने 2 फरवरी को विशाल मौन जुलूस और महारैली का आह्वान किया है।
पदाधिकारियों ने बताया कि रैली सुबह 10 बजे आईडीपीएल हॉकी मैदान से शुरू होकर तहसील परिसर में समाप्त होगी। पैदल मार्च करते हुए क्षेत्रीय लोग एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजेंगे। नगर निगम के पार्षदों ने कहा कि इस प्रकरण में नगर निगम के नवगठित करीब 12 वार्ड प्रभावित हो रहे हैं। उनकी मांग है कि प्रदेश और केंद्र सरकार जल्द ही इस क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करें।
समिति के अध्यक्ष रमेश जुगलान ने बताया कि आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वन भूमि प्रकरण के पीड़ित परिवारों को जमीन और मकान का मालिकाना हक देने और क्षेत्र को विधिवत राजस्व ग्राम घोषित करना है। इस मौके पर पार्षद आशु डंग, राजेश दिवाकर, तन्नू तेवतिया, दिनेश रावत, प्रिंस मनचंदा, चेतन चौहान, अजय दास आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
पदाधिकारियों ने बताया कि रैली सुबह 10 बजे आईडीपीएल हॉकी मैदान से शुरू होकर तहसील परिसर में समाप्त होगी। पैदल मार्च करते हुए क्षेत्रीय लोग एसडीएम के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री को पत्र भेजेंगे। नगर निगम के पार्षदों ने कहा कि इस प्रकरण में नगर निगम के नवगठित करीब 12 वार्ड प्रभावित हो रहे हैं। उनकी मांग है कि प्रदेश और केंद्र सरकार जल्द ही इस क्षेत्र को राजस्व ग्राम घोषित करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति के अध्यक्ष रमेश जुगलान ने बताया कि आंदोलन का मुख्य उद्देश्य वन भूमि प्रकरण के पीड़ित परिवारों को जमीन और मकान का मालिकाना हक देने और क्षेत्र को विधिवत राजस्व ग्राम घोषित करना है। इस मौके पर पार्षद आशु डंग, राजेश दिवाकर, तन्नू तेवतिया, दिनेश रावत, प्रिंस मनचंदा, चेतन चौहान, अजय दास आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X