{"_id":"69600f2a51e6cc53c6093aad","slug":"volleyball-sbm-and-charles-wayne-became-champions-rishikesh-news-c-5-1-drn1046-874924-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"वॉलीबाल : एसबीएम व चार्ल्स वेन बने चैंपियन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वॉलीबाल : एसबीएम व चार्ल्स वेन बने चैंपियन
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:40 AM IST
विज्ञापन
बालिका वर्ग के वॉलीबॉल प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी। स्रोत आयोजक।
विज्ञापन
Trending Videos
तपोवन स्थित एसडी मेमोरियल राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में आयोजित कैप्टन डीडी तिवारी मेमोरियल वॉलीबाल टूर्नामेंट का भव्य समापन हो गया। बालिका वर्ग का खिताब एसबीएम इंटर कॉलेज ने अपने नाम किया, जबकि बालक वर्ग के फाइनल मुकाबले में चार्ल्स वेन एकेडमी ने जीत का परचम लहराया।
बृहस्पतिवार को बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला एसबीएम इंटर कॉलेज और रेड फोर्ट एकेडमी के बीच खेला गया। एसबीएम ने 25-22, 27-25 और 15-13 से फाइनल मुकाबला जीता। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला दून भवानी और चार्ल्स वेन एकेडमी के बीच खेला गया। पहले सेट में दून भवानी ने 25-21 से बढ़त बनाई। दूसरे और तीसरे सेट में चार्ल्स वेन एकेडमी ने दून भवानी को 25-20 और 25-22 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
बृहस्पतिवार को बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला एसबीएम इंटर कॉलेज और रेड फोर्ट एकेडमी के बीच खेला गया। एसबीएम ने 25-22, 27-25 और 15-13 से फाइनल मुकाबला जीता। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला दून भवानी और चार्ल्स वेन एकेडमी के बीच खेला गया। पहले सेट में दून भवानी ने 25-21 से बढ़त बनाई। दूसरे और तीसरे सेट में चार्ल्स वेन एकेडमी ने दून भवानी को 25-20 और 25-22 से हराकर फाइनल मुकाबला अपने नाम किया। विजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन