{"_id":"69553ebeb52e7d408a0cb51d","slug":"volunteers-learned-the-lessons-of-self-reliance-and-service-rishikesh-news-c-38-1-sdrn1030-136199-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rishikesh News: स्वयंसेवकों ने सीखा स्वावलंबन और सेवा का पाठ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rishikesh News: स्वयंसेवकों ने सीखा स्वावलंबन और सेवा का पाठ
संवाद न्यूज एजेंसी, ऋषिकेश
Updated Wed, 31 Dec 2025 08:48 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
ऋषिकेश। आदर्श नगर में हरिचंद गुप्ता आदर्श कन्या इंटर कॉलेज की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन जीजीआईसी में किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों ने स्वावलंबन व सेवा का पाठ सीखा।
प्रधानाचार्या पूनम रानी शर्मा, मुख्य अतिथि अशोक जैन, जीजीआईसी प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रचना अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के महत्व व इससे होने वाले ज्ञान में वृद्धि के विषय में जानकारी दी। कहा कि कैंप से जुड़ी यादें व यहां से मिला अनुभव सदैव आपके साथ रहेगा। उन्होंने एनएसएस गीत का अर्थ भी बताया। बौद्धिक सत्र में भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुनील दत्त थपलियाल ने दूरभाष का प्रयोग, आधुनिक तकनीकी के विषय में जानकारी दी गई। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसके अग्रवाल, अमिता अरोड़ा, ममता गुप्ता, नेहा शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
प्रधानाचार्या पूनम रानी शर्मा, मुख्य अतिथि अशोक जैन, जीजीआईसी प्रधानाचार्य रचना अग्रवाल ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। रचना अग्रवाल ने स्वयंसेवियों को एनएसएस के महत्व व इससे होने वाले ज्ञान में वृद्धि के विषय में जानकारी दी। कहा कि कैंप से जुड़ी यादें व यहां से मिला अनुभव सदैव आपके साथ रहेगा। उन्होंने एनएसएस गीत का अर्थ भी बताया। बौद्धिक सत्र में भारत मंदिर इंटर कॉलेज के प्रवक्ता सुनील दत्त थपलियाल ने दूरभाष का प्रयोग, आधुनिक तकनीकी के विषय में जानकारी दी गई। जिला विधिक प्राधिकरण की ओर से बाल विवाह के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर एसके अग्रवाल, अमिता अरोड़ा, ममता गुप्ता, नेहा शर्मा आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X