{"_id":"69455fc2121aeacf3209191b","slug":"33-maps-approved-in-hrdas-good-governance-camp-roorkee-news-c-5-1-drn1027-860119-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: एचआरडीए के सुशासन कैंप में 33 मानचित्र स्वीकृत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: एचआरडीए के सुशासन कैंप में 33 मानचित्र स्वीकृत
विज्ञापन
विज्ञापन
हरिद्वार–रुड़की विकास प्राधिकरण की रुड़की शाखा कार्यालय में शुक्रवार को सुशासन कैंप का आयोजन किया गया।
सुशासन कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कैंप के दौरान 33 निर्माण मानचित्र स्वीकृत किए गए जबकि 21 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 54 मानचित्रों का त्वरित निस्तारण किया गया जिससे आवेदकों को बड़ी राहत मिली।
कैंप में सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र शेट, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद सहित अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जानकारी दी गई कि अगला सुशासन कैंप 22 दिसंबर को तहसील भगवानपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
15 बीघा से अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त किया
रुड़की। एचआरडीए की टीम ने मंगलौर तहसील रुड़की क्षेत्र में एच-58 पर न्यू एरा के पास 15 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई विपक्षी देवराज एवं अंजार द्वारा बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनी के विरुद्ध की गई।
Trending Videos
सुशासन कैंप में बड़ी संख्या में आवेदक अपनी विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचे। कैंप के दौरान 33 निर्माण मानचित्र स्वीकृत किए गए जबकि 21 मानचित्र निर्गत किए गए। इस प्रकार कुल 54 मानचित्रों का त्वरित निस्तारण किया गया जिससे आवेदकों को बड़ी राहत मिली।
कैंप में सचिव मनीष कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दीपक रामचंद्र शेट, अधीक्षण अभियंता राजन सिंह, सहायक अभियंता वर्षा, सहायक अभियंता प्रशांत सेमवाल, टेक्निकल कंसल्टेंट गोविंद सहित अवर अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान जानकारी दी गई कि अगला सुशासन कैंप 22 दिसंबर को तहसील भगवानपुर के सभागार में आयोजित किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
15 बीघा से अनाधिकृत निर्माण ध्वस्त किया
रुड़की। एचआरडीए की टीम ने मंगलौर तहसील रुड़की क्षेत्र में एच-58 पर न्यू एरा के पास 15 बीघा भूमि पर विकसित की जा रही अनाधिकृत कॉलोनी को पुलिस बल की मौजूदगी में ध्वस्त करा दिया। यह कार्रवाई विपक्षी देवराज एवं अंजार द्वारा बिना अनुमति विकसित की जा रही कॉलोनी के विरुद्ध की गई।

कमेंट
कमेंट X