{"_id":"694558d8a26ec54a690bda93","slug":"34-lakh-duped-in-the-name-of-getting-a-job-in-iit-roorkee-news-c-5-1-drn1027-859991-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: आईआईटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 34 लाख ठगे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: आईआईटी में नौकरी दिलाने के नाम पर 34 लाख ठगे
विज्ञापन
विज्ञापन
आईआईटी रुड़की में नौकरी लगवाने का झांसा देकर छह से अधिक लोगों से 34 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने पीड़ितों से मोटी रकम लेने के बाद फर्जी इंटरव्यू कराए और जाली ज्वाइनिंग लेटर थमा दिए। इस मामले में एक सिपाही की शिकायत पर युवती समेत दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी नितिन कुमार जो वर्ष 2012 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी। नितिन ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके एक परिचित अमित सैनी के माध्यम से उनकी मुलाकात विनय सैनी निवासी इस्माइलपुर, सुल्तानपुर लक्सर से हुई थी।
विनय के साथ विनिका सैनी भी अक्सर रहती थी जिसने रुड़की में प्लेसमेंट से जुड़े होने और लोगों को नौकरी दिलाने का दावा किया। विश्वास में लेकर नितिन ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को उनसे मिलवाया। आरोप है कि आरोपियों ने संजय शर्मा व हिमांशु शर्मा से पांच लाख रुपये, संदीप कुमार से 8.46 लाख, पारुल से नौ लाख, नंदनी शर्मा से नौ लाख, प्रदीप कुमार से दो लाख रुपये और अभिषेक कुमार से भी नौकरी दिलाने के नाम पर रकम ली।
इसके बाद सभी को आईआईटी रुड़की बुलाकर फर्जी इंटरव्यू कराया गया और जाली ज्वाइनिंग लेटर व शपथपत्र थमा दिए गए। जब ठगी का खुलासा हुआ और रकम वापस मांगी गई तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
Trending Videos
मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के हरचंदपुर निवासी नितिन कुमार जो वर्ष 2012 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे उन्होंने सिविल लाइंस कोतवाली में तहरीर दी। नितिन ने बताया कि वर्ष 2022 में उनके एक परिचित अमित सैनी के माध्यम से उनकी मुलाकात विनय सैनी निवासी इस्माइलपुर, सुल्तानपुर लक्सर से हुई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विनय के साथ विनिका सैनी भी अक्सर रहती थी जिसने रुड़की में प्लेसमेंट से जुड़े होने और लोगों को नौकरी दिलाने का दावा किया। विश्वास में लेकर नितिन ने अपने रिश्तेदारों और परिचितों को उनसे मिलवाया। आरोप है कि आरोपियों ने संजय शर्मा व हिमांशु शर्मा से पांच लाख रुपये, संदीप कुमार से 8.46 लाख, पारुल से नौ लाख, नंदनी शर्मा से नौ लाख, प्रदीप कुमार से दो लाख रुपये और अभिषेक कुमार से भी नौकरी दिलाने के नाम पर रकम ली।
इसके बाद सभी को आईआईटी रुड़की बुलाकर फर्जी इंटरव्यू कराया गया और जाली ज्वाइनिंग लेटर व शपथपत्र थमा दिए गए। जब ठगी का खुलासा हुआ और रकम वापस मांगी गई तो आरोपी टालमटोल करने लगे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली प्रभारी मनीष उपाध्याय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X