{"_id":"691f5b3b134d1db0410e96dc","slug":"arto-raids-modification-shops-50-number-plates-seized-roorkee-news-c-5-1-drn1027-839341-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: एआरटीओ का मोडिफिकेशन की दुकानों पर छापा, 50 नंबर प्लेट जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: एआरटीओ का मोडिफिकेशन की दुकानों पर छापा, 50 नंबर प्लेट जब्त
विज्ञापन
नेहरू स्टेडियम के पास लगा जाम। संवाद
विज्ञापन
क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय की टीम ने फर्जी नंबर, उपनाम प्लेट और मोडिफिकेशन की शिकायतों पर एक के बाद एक 10 दुकानों पर छापे मारे। टीम ने मौके से नंबर और उपनाम की 50 प्लेटें कब्जे में ली हैं। बाइक और कार मोडिफिकेशन का सामान बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी गई कि यदि दोबारा गड़बड़ी मिलती है तो दुकानें सीज की जाएंगी।
शहर में कार और बाइक शृंगार की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। उपनाम की प्लेट और नंबर प्लेट से छेड़खानी कर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। सीएम पोर्टल पर भी कांवड़ पटरी स्थित दुकानों पर नियम विरुद्ध काम होने की शिकायतें की गईं थीं। एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके वाहन का ऑनलाइन चालान हुआ है लेकिन चालान के दौरान वाहन घर में खड़ा था।
शिकायत को गंभीरता से लेकर एआरटीओ (प्रशासन) एल्विन रॉक्सी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कांवड़ पटरी स्थित दुकानों पर छापा मारा गया। वहां वाहनों को मोडिफाई कर काम करने की सूचना मिली थी। टीम ने करीब 10 दुकानों पर छापे मारे। वहां से उपनाम और फर्जी नंबर प्लेट कब्जे में ली गई।
दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि वह वाहनों में फैंसी लाइट, प्रेशर हॉर्न, माेडिफाई साइलेंसर और अन्य बदलाव के काम न करें। टीम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद, राजेंद्र सिंह नेगी, राकेश थपलियाल, रमेश पंत, अक्षय कुमार, ओमकार और नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
शहर में कार और बाइक शृंगार की दुकानें धड़ल्ले से चल रही हैं। उपनाम की प्लेट और नंबर प्लेट से छेड़खानी कर वाहनों को दौड़ाया जा रहा है। सीएम पोर्टल पर भी कांवड़ पटरी स्थित दुकानों पर नियम विरुद्ध काम होने की शिकायतें की गईं थीं। एक शिकायतकर्ता ने बताया था कि उसके वाहन का ऑनलाइन चालान हुआ है लेकिन चालान के दौरान वाहन घर में खड़ा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिकायत को गंभीरता से लेकर एआरटीओ (प्रशासन) एल्विन रॉक्सी के नेतृत्व में बृहस्पतिवार को कांवड़ पटरी स्थित दुकानों पर छापा मारा गया। वहां वाहनों को मोडिफाई कर काम करने की सूचना मिली थी। टीम ने करीब 10 दुकानों पर छापे मारे। वहां से उपनाम और फर्जी नंबर प्लेट कब्जे में ली गई।
दुकानदारों को भी चेतावनी दी कि वह वाहनों में फैंसी लाइट, प्रेशर हॉर्न, माेडिफाई साइलेंसर और अन्य बदलाव के काम न करें। टीम में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सईद अहमद, राजेंद्र सिंह नेगी, राकेश थपलियाल, रमेश पंत, अक्षय कुमार, ओमकार और नीरज कुमार आदि मौजूद रहे।