{"_id":"6970cecff6812adcb90ba4b0","slug":"bloody-clash-between-two-parties-over-drain-dispute-roorkee-news-c-5-1-drn1027-883993-2026-01-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: नाली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: नाली विवाद में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष
विज्ञापन
विज्ञापन
नाली विवाद में दो पक्षों में जमकर बवाल हो गया। दोनों ओर से लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। संघर्ष के दौरान दो महिलाओं समेत पांच लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने मामले की तहरीर पुलिस को दे दी है। अलग-अलग राजनीतिक दलों से जुड़े होने के कारण दोनों पक्षों में तनाव बना हुआ है।
नगर के मोहल्ला पठानपुरा में नाली के पानी निकासी के लिए दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। बताया गया कि तीन दिन पूर्व एक पक्ष के लोगों ने स्वयं के खर्चे से नाली का निर्माण कराया था।
इसके कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने विपरीत दिशा से आने वाले पानी को रोक दिया था। मंगलवार रात एक पक्ष के लोगों ने नाली में डाली गई मिट्टी को हटा दिया। बुधवार सुबह इसी बात पर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
बीचबचाव करने आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। संघर्ष के दौरान कासिफ व दूसरे पक्ष के साजिद, मोअज्जम, साइन, खैरून्निशा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में उपचार दिलाया गया। चिकित्सक ने एक घायल को रेफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।
Trending Videos
नगर के मोहल्ला पठानपुरा में नाली के पानी निकासी के लिए दो पक्षों में विवाद चला आ रहा है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नायब तहसीलदार भी मौके का निरीक्षण कर चुके हैं। बताया गया कि तीन दिन पूर्व एक पक्ष के लोगों ने स्वयं के खर्चे से नाली का निर्माण कराया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके कारण दूसरे पक्ष के लोगों ने विपरीत दिशा से आने वाले पानी को रोक दिया था। मंगलवार रात एक पक्ष के लोगों ने नाली में डाली गई मिट्टी को हटा दिया। बुधवार सुबह इसी बात पर दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई। आसपास के लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही दोनों पक्षों के लोगों ने एक दूसरे पर लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर दिया।
बीचबचाव करने आई महिलाओं के साथ भी मारपीट की गई। संघर्ष के दौरान कासिफ व दूसरे पक्ष के साजिद, मोअज्जम, साइन, खैरून्निशा घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में उपचार दिलाया गया। चिकित्सक ने एक घायल को रेफर कर दिया है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X