{"_id":"69668cc8c8d08eb7c70e40bd","slug":"farmers-gathered-at-the-tehsil-in-udham-singh-nagar-to-protest-the-farmers-suicide-roorkee-news-c-5-1-drn1027-878415-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: ऊधमसिंहनगर में किसान की आत्महत्या के मामले में तहसील में उमड़े किसान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: ऊधमसिंहनगर में किसान की आत्महत्या के मामले में तहसील में उमड़े किसान
विज्ञापन
विज्ञापन
किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में बड़ी संख्या में भारतीय किसान यूनियन रोड़ के कार्यकर्ता तहसील पहुंचे और सीबीआई जांच की मांग के लिए जेएम को पत्र सौंपा। जेएम कार्यालय के बाहर जमकर हंगामा और नारेबाजी की गई।
राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि भूमाफिया और खाकी के गठजोड़ ने किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। इस दौरान किसानों के बीच दरी पर बैठे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी जमकर बहस की गई। आरोप लगाया कि स्थानीय किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस दौरान संगठन ने एलान किया कि 21 जनवरी को वह रुड़की में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
भारतीय किसान यूनियन (रोड़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के नेतृत्व में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने धरना देकर भू-माफियाओं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि आरोपियों को सजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें भृ-माफियाओं और पुलिस के अधिकारियों के नाम उजागर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में पुख्ता सबूत होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादों में भी किसानों के डेढ़ लाख तक के मुचलके भरे जा रहे हैं जो सरासर गलत हैं। स्थानीय स्तर पर भी सिस्टम किसानों का शोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि वह ऊधमसिंह नगर काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराए। मांग पूरी नहीं होने पर 21 जनवरी को किसान बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालकर बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाह, पार्षद कुलबीर सिंह, अमित मोहन, मेवा राम, शहजाद अली, घनश्याम प्रधान आदि मौजूद रहे।
जेएम के आश्वासन के बाद शांत हुए किसान
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने किसानों के बीच पहुंचकर ज्ञापन स्वीकार किया और आक्रोशित किसानों को शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित किया जा रहा है और कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
Trending Videos
राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि भूमाफिया और खाकी के गठजोड़ ने किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। इस दौरान किसानों के बीच दरी पर बैठे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से भी जमकर बहस की गई। आरोप लगाया कि स्थानीय किसानों का शोषण किया जा रहा है। इस दौरान संगठन ने एलान किया कि 21 जनवरी को वह रुड़की में विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारतीय किसान यूनियन (रोड़) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ के नेतृत्व में मंगलवार सुबह बड़ी संख्या में किसान ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। वहां उन्होंने धरना देकर भू-माफियाओं और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या की सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि आरोपियों को सजा मिल सके।
उन्होंने कहा कि पीड़ित किसान ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट छोड़ा है जिसमें भृ-माफियाओं और पुलिस के अधिकारियों के नाम उजागर किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सुसाइड नोट में पुख्ता सबूत होने के बावजूद पुलिस अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है।
उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे विवादों में भी किसानों के डेढ़ लाख तक के मुचलके भरे जा रहे हैं जो सरासर गलत हैं। स्थानीय स्तर पर भी सिस्टम किसानों का शोषण कर रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मांग है कि वह ऊधमसिंह नगर काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले की सीबीआई जांच कराए। मांग पूरी नहीं होने पर 21 जनवरी को किसान बड़ी ट्रैक्टर रैली निकालकर बड़ा आंदोलन छेड़ देंगे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाह, पार्षद कुलबीर सिंह, अमित मोहन, मेवा राम, शहजाद अली, घनश्याम प्रधान आदि मौजूद रहे।
जेएम के आश्वासन के बाद शांत हुए किसान
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने किसानों के बीच पहुंचकर ज्ञापन स्वीकार किया और आक्रोशित किसानों को शांत कराया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे तत्काल मुख्यमंत्री कार्यालय प्रेषित किया जा रहा है और कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।