{"_id":"691485c932855243460af4eb","slug":"goods-stolen-from-former-mlas-solar-plant-roorkee-news-c-5-1-drn1027-832655-2025-11-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: पूर्व विधायक के सोलर प्लांट से सामान चोरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: पूर्व विधायक के सोलर प्लांट से सामान चोरी
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व विधायक के सोलर प्लांट से लाखों का सामान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। विधायक के पुत्र ने तीन लोगों को नामजद करते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मंगलौर के मोहल्ला बंदरटोल निवासी पूर्व विधायक स्व. हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबैदुरहमान ने तहरीर देकर बताया कि सर्की रजवाहे के पास उन्होंने 12 बीघा भूमि में सोलर प्लांट लगाया हुआ है। इसमें से चोरों ने काॅपर वायर, सोलर प्लेट्स, क्यूग्टिल की मशीन इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के मीटर से संबंधित केयरिंग पावर ट्रांसफार्मर सीएसएस के कीमती उपकरण चोरी कर लिए हैं। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आशू निवासी मलानपुरा, भूरा व मीर हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
Trending Videos
मंगलौर के मोहल्ला बंदरटोल निवासी पूर्व विधायक स्व. हाजी सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबैदुरहमान ने तहरीर देकर बताया कि सर्की रजवाहे के पास उन्होंने 12 बीघा भूमि में सोलर प्लांट लगाया हुआ है। इसमें से चोरों ने काॅपर वायर, सोलर प्लेट्स, क्यूग्टिल की मशीन इम्पोर्ट एक्सपोर्ट के मीटर से संबंधित केयरिंग पावर ट्रांसफार्मर सीएसएस के कीमती उपकरण चोरी कर लिए हैं। कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आशू निवासी मलानपुरा, भूरा व मीर हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन