{"_id":"69565db1b1cef886cd0644b8","slug":"rto-brought-11-people-home-safely-roorkee-news-c-5-1-drn1027-869136-2026-01-01","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: आरटीओ ने 11 लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: आरटीओ ने 11 लोगों को सुरक्षित घर पहुंचाया
विज्ञापन
विज्ञापन
नए साल के जश्न में डूबे लोगों के बहकाने पर आरटीओ ने मानवता की मिसाल पेश की है। दो दिन चले अभियान में 11 चालक ऐसे मिले जो बेसुध हालत में थे। सड़क दुर्घटना को कम करने और जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आरटीओ की टीम ने उन्हें हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर स्थित उनके घर पहुंचाया।
देर रात तक अभियान में यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर सीज और चालान की कार्रवाई होती रही। जिलेभर में चेकिंग होने से वाहन चालकों में भी अफरातफरी का माहौल रहा। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और कई लोगों के घरों में देर रात तक नए साल का जश्न मनाया गया।
इस बीच जश्न में कई लोग इतना डूब गए कि वह वाहन चलाने में असमर्थ होने लगे। इस बीच एआरटीओ की शहर और देहात की टीम ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 11 वाहन चालक ऐसे मिले जो नशे की हालत में थे। मौके पर परिस्थितियों को देखते हुए टीम ने इन लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया।
इस बीच करीब 35 वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किया गया। रुड़की, भगवानपुर, नारसन में सचल दल और बाइक स्क्वाॅड ने भी यातायात नियमों का पालन कराया। एआरटीओ (प्रवर्तन) कृष्ण चंद्र पलड़िया ने बताया कि 11 चालक ज्यादा नशे की हालत में मिले थे जो सही से वाहन नहीं चला पा रहे थे।
मौके की परिस्थितियों और आमजन की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहादराबाद, कनखल, ज्वालापुर, कलियर, रहमतपुर और रुड़की क्षेत्र में रहने वाले 11 लोगों को उनके घर सकुशल पहुंचाया गया। अभियान में 35 वाहन ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किए गए। इनमें बाइक और कार शामिल थीं। 319 वाहनों के चालान हुए हैं जिनमें हल्के और भारी वाहन शामिल रहे।
Trending Videos
देर रात तक अभियान में यातायात नियमों को उल्लंघन करने पर सीज और चालान की कार्रवाई होती रही। जिलेभर में चेकिंग होने से वाहन चालकों में भी अफरातफरी का माहौल रहा। होटल, रेस्टोरेंट, ढाबे और कई लोगों के घरों में देर रात तक नए साल का जश्न मनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस बीच जश्न में कई लोग इतना डूब गए कि वह वाहन चलाने में असमर्थ होने लगे। इस बीच एआरटीओ की शहर और देहात की टीम ने जिलेभर में चेकिंग अभियान चलाया। अभियान में 11 वाहन चालक ऐसे मिले जो नशे की हालत में थे। मौके पर परिस्थितियों को देखते हुए टीम ने इन लोगों को उनके घर सुरक्षित पहुंचाया।
इस बीच करीब 35 वाहनों को ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किया गया। रुड़की, भगवानपुर, नारसन में सचल दल और बाइक स्क्वाॅड ने भी यातायात नियमों का पालन कराया। एआरटीओ (प्रवर्तन) कृष्ण चंद्र पलड़िया ने बताया कि 11 चालक ज्यादा नशे की हालत में मिले थे जो सही से वाहन नहीं चला पा रहे थे।
मौके की परिस्थितियों और आमजन की जानमाल की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बहादराबाद, कनखल, ज्वालापुर, कलियर, रहमतपुर और रुड़की क्षेत्र में रहने वाले 11 लोगों को उनके घर सकुशल पहुंचाया गया। अभियान में 35 वाहन ड्रिंक एंड ड्राइव में सीज किए गए। इनमें बाइक और कार शामिल थीं। 319 वाहनों के चालान हुए हैं जिनमें हल्के और भारी वाहन शामिल रहे।

कमेंट
कमेंट X