{"_id":"6975157fe336a463a606dbe6","slug":"the-car-overturned-while-trying-to-avoid-a-vehicle-coming-from-the-wrong-direction-roorkee-news-c-5-1-drn1027-887028-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में पलटी कार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: गलत दिशा से आ रहे वाहन को बचाने की कोशिश में पलटी कार
विज्ञापन
विज्ञापन
मथुरा से हरिद्वार आ रहे श्रद्धालु की कार शनिवार को दुर्घटना हो गई। कार सवार देवेंद्र सिंह और उनके दो साथी हादसे में सुरक्षित बच गए। राहगीरों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
देवेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ कार से मथुरा से हरिद्वार की यात्रा पर थे। जैसे ही वह नारसन कस्बा पार कर मोहम्मदपुर कट के पास पहुंचे तभी सामने से एक अन्य कार गलत दिशा से अचानक उनके सामने आ गई। तेज रफ्तार कार को दूसरी गाड़ी से टकराने से बचाने के प्रयास में देवेंद्र सिंह ने अचानक अपनी कार का स्टेयरिंग मोड़ दिया।
इसके बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और मौके पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार को पलटता देख आसपास मौजूद राहगीर मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने एकजुट होकर पलटी हुई कार को सीधा किया और अंदर फंसे चालक समेत अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी लेकिन दुर्घटना में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।
Trending Videos
देवेंद्र सिंह अपने दो साथियों के साथ कार से मथुरा से हरिद्वार की यात्रा पर थे। जैसे ही वह नारसन कस्बा पार कर मोहम्मदपुर कट के पास पहुंचे तभी सामने से एक अन्य कार गलत दिशा से अचानक उनके सामने आ गई। तेज रफ्तार कार को दूसरी गाड़ी से टकराने से बचाने के प्रयास में देवेंद्र सिंह ने अचानक अपनी कार का स्टेयरिंग मोड़ दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके बाद उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और मौके पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। कार को पलटता देख आसपास मौजूद राहगीर मदद के लिए घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। लोगों ने एकजुट होकर पलटी हुई कार को सीधा किया और अंदर फंसे चालक समेत अन्य श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाला। गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं लगी लेकिन दुर्घटना में कार काफी क्षतिग्रस्त हो गई।

कमेंट
कमेंट X