{"_id":"69668c9fb6e8eeca0708a697","slug":"the-corporation-uprooted-300-pole-kiosks-and-issued-notices-to-educational-institutions-and-companies-roorkee-news-c-5-1-drn1027-878414-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: निगम ने 300 पोल कियोस्क उखाड़े, शिक्षण संस्थान और कंपनी को नोटिस जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: निगम ने 300 पोल कियोस्क उखाड़े, शिक्षण संस्थान और कंपनी को नोटिस जारी
विज्ञापन
विज्ञापन के बोर्ड उतारती निगम कीटीम। स्रोत: निगम
विज्ञापन
टेंडर अवधि समाप्त होने के बावजूद शहर में लगे अवैध पोल कियोस्क पर नगर निगम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। मंगलवार को निगम की टीम ने विभिन्न क्षेत्रों में करीब 300 पोल कियोस्क हटाए, वहीं शिक्षण संस्थानों और एक निजी विज्ञापन कंपनी को नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा है। निगम की इस कार्रवाई से अवैध विज्ञापन कारोबारियों में हड़कंप मच गया है।
बता दें कि शहर में निगम की ओर से निर्धारित कुल 1300 वैध पोल कियोस्क वैध हैं। वर्तमान में किसी भी विज्ञापन कंपनी को इनका टेंडर जारी नहीं है। पिछले वर्ष देहरादून की एक कंपनी को 33 लाख रुपये में पोल कियोस्क का ठेका दिया गया था जिसकी अवधि 31 अक्तूबर 2025 को समाप्त हो गई। अवधि विस्तार के लिए आवेदन किया गया लेकिन निगम ने अधिक राजस्व अर्जन के उद्देश्य से नया ई-टेंडर जारी करने का फैसला लिया।
हालांकि, 29 नवंबर तक खुलने वाला टेंडर फाइलों के लंबित रहने के कारण दिसंबर के अंत में खोला गया। इसमें शामिल तीनों कंपनियां शर्तें पूरी न कर पाने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गईं। इसके बावजूद शहर के हाईवे, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पोल कियोस्क की भरमार बनी रही जिससे निगम को लाखों रुपये के राजस्व नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले को अमर उजाला ने 12 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मंगलवार को सुबह से कर अधिकारी गिरीश सेमवाल के नेतृत्व में निगम की टीम ने पोल कियोस्क उखाड़ने शुरू कर दिए थे। शाम तक जेसीबी की मदद से विभिन्न हिस्सों से 300 पोल कियोस्क उखाड़े गए। कर अधिकारी गिरीश सेमवाल ने बताया कि एक शिक्षण संस्थान को बड़ी मात्रा में पोल कियोस्क लगाने के बाबत नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नगर ने जिस विज्ञापन कंपनी को पिछली बार टेंडर दिया था उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि उसे ब्लैकलिस्ट क्यों न कर दिया जाए। जवाब मिलने के बाद निगम कार्रवाई करेगा।
शाम तक नहीं उतर पाए पूरे शहर से बोर्ड
- टीम ने बीटी गंज, चाव मंडी, प्रेम मंदिर रोड समेत विभिन्न स्थलों से बोर्ड हटाए लेकिन अभी हाईवे के कई हिस्सों समेत अन्य स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को भी अभियान जारी रहेगा।
सुरक्षा समिति की चेतावनी के बाद भी नहीं हटी गैंट्री
-पोल कियोस्क पर अभियान चलाया गया लेकिन एसडीएम चौक पर लगी गैंट्री अब भी नहीं हटी है जबकि सड़क सुरक्षा समिति इसे सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बता चुकी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सभी तरह के अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाया जाएगा।
Trending Videos
बता दें कि शहर में निगम की ओर से निर्धारित कुल 1300 वैध पोल कियोस्क वैध हैं। वर्तमान में किसी भी विज्ञापन कंपनी को इनका टेंडर जारी नहीं है। पिछले वर्ष देहरादून की एक कंपनी को 33 लाख रुपये में पोल कियोस्क का ठेका दिया गया था जिसकी अवधि 31 अक्तूबर 2025 को समाप्त हो गई। अवधि विस्तार के लिए आवेदन किया गया लेकिन निगम ने अधिक राजस्व अर्जन के उद्देश्य से नया ई-टेंडर जारी करने का फैसला लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
हालांकि, 29 नवंबर तक खुलने वाला टेंडर फाइलों के लंबित रहने के कारण दिसंबर के अंत में खोला गया। इसमें शामिल तीनों कंपनियां शर्तें पूरी न कर पाने के कारण डिस्क्वालिफाई हो गईं। इसके बावजूद शहर के हाईवे, मुख्य मार्गों और सार्वजनिक स्थलों पर पोल कियोस्क की भरमार बनी रही जिससे निगम को लाखों रुपये के राजस्व नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
इस मामले को अमर उजाला ने 12 जनवरी के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मंगलवार को सुबह से कर अधिकारी गिरीश सेमवाल के नेतृत्व में निगम की टीम ने पोल कियोस्क उखाड़ने शुरू कर दिए थे। शाम तक जेसीबी की मदद से विभिन्न हिस्सों से 300 पोल कियोस्क उखाड़े गए। कर अधिकारी गिरीश सेमवाल ने बताया कि एक शिक्षण संस्थान को बड़ी मात्रा में पोल कियोस्क लगाने के बाबत नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। नगर ने जिस विज्ञापन कंपनी को पिछली बार टेंडर दिया था उसे भी नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है कि उसे ब्लैकलिस्ट क्यों न कर दिया जाए। जवाब मिलने के बाद निगम कार्रवाई करेगा।
शाम तक नहीं उतर पाए पूरे शहर से बोर्ड
- टीम ने बीटी गंज, चाव मंडी, प्रेम मंदिर रोड समेत विभिन्न स्थलों से बोर्ड हटाए लेकिन अभी हाईवे के कई हिस्सों समेत अन्य स्थानों पर बोर्ड लगाए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बुधवार को भी अभियान जारी रहेगा।
सुरक्षा समिति की चेतावनी के बाद भी नहीं हटी गैंट्री
-पोल कियोस्क पर अभियान चलाया गया लेकिन एसडीएम चौक पर लगी गैंट्री अब भी नहीं हटी है जबकि सड़क सुरक्षा समिति इसे सुरक्षा के लिहाज से खतरनाक बता चुकी है। निगम अधिकारियों का कहना है कि सभी तरह के अवैध विज्ञापन सामग्री को हटाया जाएगा।