{"_id":"6961006254dfaaf6c20f80e0","slug":"vinay-tyagis-shooters-were-taken-on-remand-and-questioned-by-the-sit-roorkee-news-c-5-1-drn1027-875013-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Roorkee News: विनय त्यागी के शूटरों को रिमांड पर लेकर एसआईटी ने की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Roorkee News: विनय त्यागी के शूटरों को रिमांड पर लेकर एसआईटी ने की पूछताछ
विज्ञापन
विज्ञापन
हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी शूटआउट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने जेल में बंद शूटर सन्नी उर्फ शेरा और अजय को रिमांड पर लेकर उनसे पूछताछ की। एसआईटी ने दोनों शूटरों के साथ घटना को दोहराया। इस दौरान वारदात के बाद उनके छिपने और फरार होने के रास्तों पर ले जाकर साक्ष्य जुटाए गए।
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दो शूटरों ने रेलवे ओवरब्रिज पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। तीन गोली लगने से 27 दिसंबर को विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी।
पुलिस ने दोनों शूटर सन्नी उर्फ शेरा और अजय निवासी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में शूटआउट की जांच के लिए छह सदस्यों की एसआईटी गठित की है। एसआईटी ने हत्यारोपियों के रिमांड के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था।
इसपर न्यायालय ने आठ घंटों का रिमांड मंजूर किया था। शुक्रवार को एसआईटी प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल सहित टीम में शामिल अधिकारियों ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की। इसके बाद एसआईटी शेरा और अजय को घटनास्थल, उनके छिपने व फरार होने के रास्तों पर लेकर गई। घटनाक्रम को दोहराया गया।
इस दौरान पुलिस ने उनके छिपने और फरार होने के रास्तों पर साक्ष्यों की तलाश की। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों शूटर ने विनय त्यागी की हत्या के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। रिमांड अवधि पूरी होने पर देर शाम को दोनों शूटर को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर वापस जेल भेज दिया गया।
Trending Videos
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट में पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दो शूटरों ने रेलवे ओवरब्रिज पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। तीन गोली लगने से 27 दिसंबर को विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने दोनों शूटर सन्नी उर्फ शेरा और अजय निवासी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया था। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में शूटआउट की जांच के लिए छह सदस्यों की एसआईटी गठित की है। एसआईटी ने हत्यारोपियों के रिमांड के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था।
इसपर न्यायालय ने आठ घंटों का रिमांड मंजूर किया था। शुक्रवार को एसआईटी प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल सहित टीम में शामिल अधिकारियों ने आरोपियों से गहनता से पूछताछ की। इसके बाद एसआईटी शेरा और अजय को घटनास्थल, उनके छिपने व फरार होने के रास्तों पर लेकर गई। घटनाक्रम को दोहराया गया।
इस दौरान पुलिस ने उनके छिपने और फरार होने के रास्तों पर साक्ष्यों की तलाश की। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों शूटर ने विनय त्यागी की हत्या के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। रिमांड अवधि पूरी होने पर देर शाम को दोनों शूटर को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर वापस जेल भेज दिया गया।