{"_id":"6961447781efeca7500d9a8f","slug":"vinay-tyagi-murder-sit-team-took-shooters-into-custody-and-arrived-in-laksar-for-seen-recreate-2026-01-09","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vinay Tyagi Murder: विनय त्यागी के शूटरों को रिमांड पर लेकर लक्सर पहुंची एसआईटी, किया सीन रिक्रिएट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Vinay Tyagi Murder: विनय त्यागी के शूटरों को रिमांड पर लेकर लक्सर पहुंची एसआईटी, किया सीन रिक्रिएट
संवाद न्यूज एजेंसी, लक्सर(रुड़की)
Published by: अलका त्यागी
Updated Fri, 09 Jan 2026 11:43 PM IST
विज्ञापन
सार
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट की पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दो शूटरों ने रेलवे ओवरब्रिज पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। इसमें तीन गोली लगने से उपचार के दाैरान 27 दिसंबर को विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी।
विनय त्यागी पर हमला करने वाले आरोपी
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
विज्ञापन
विस्तार
हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी शूटआउट मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने जेल में बंद शूटर सन्नी उर्फ शेरा और अजय को रिमांड पर लेकर पूछताछ की। साथ ही एसआईटी ने दोनों शूटरों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सीन रिक्रिएट कराया। इस दौरान वारदात के बाद आरोपियों के छिपने और फरार होने के रास्तों पर ले जाकर भी साक्ष्य जुटाए गए।
Trending Videos
24 दिसंबर को पुलिस अभिरक्षा में कोर्ट की पेशी पर जा रहे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी पर दो शूटरों ने रेलवे ओवरब्रिज पर अंधाधुंध गोलियां चला दी थीं। इसमें तीन गोली लगने से उपचार के दाैरान 27 दिसंबर को विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में मौत हो गई थी। वहीं पुलिस ने दोनों शूटरों सन्नी उर्फ शेरा और अजय निवासी काशीपुर को गिरफ्तार कर लिया था। घटना के बाद एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में शूटआउट की जांच के लिए छह सदस्यों की एसआईटी गठित की। एसआईटी ने हत्यारोपियों के रिमांड के लिए न्यायालय में प्रार्थनापत्र दाखिल किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पर न्यायालय ने आठ घंटों का रिमांड मंजूर किया। शुक्रवार को एसआईटी प्रभारी शिशुपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में पथरी थानाध्यक्ष मनोज नौटियाल सहित टीम में शामिल अधिकारियों ने आरोपियों से गहन पूछताछ की। इसके बाद एसआईटी टीम शेरा और अजय को लेकर घटनास्थल के साथ ही आरोपियों के छिपने व फरार होने के रास्तों पर भी गई। इस दाैरान घटनाक्रम को दोहराया गया। फिर पुलिस ने उनके छिपने और फरार होने के रास्तों पर साक्ष्यों की भी जांच पड़ताल की। पुलिस की पूछताछ के दौरान दोनों शूटरों ने विनय त्यागी की हत्या के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है। रिमांड अवधि पूरी होने के बाद देर शाम दोनों शूटर को मेडिकल कराने के बाद न्यायालय में पेश कर वापस जेल भेज दिया गया।