सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Makar Sankranti 2026 Date Confusion as Shattila Ekadashi Coincides Auspicious Events Postponed

मकर संक्रांति: इस बार नहीं बनेगी खिचड़ी, तिथि को लेकर असमंजस...जानें कबसे होगी मांगलिक कार्यों की शुरुआत

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: रेनू सकलानी Updated Sat, 10 Jan 2026 12:16 PM IST
विज्ञापन
सार

Makar Sankranti 2026 kab hai: मकर संक्रांति पर इस बार खिचड़ी नहीं बनेगी। 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर 19 वर्ष बाद षटतिला एकादशी पड़ रही है। इस एकादशी पर चावल से बनी सामग्री का प्रयोग नहीं होगा।

Makar Sankranti 2026 Date Confusion as Shattila Ekadashi Coincides Auspicious Events Postponed
Makar Sankranti - फोटो : adobe stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

साल के पहले त्योहार मकर संक्रांति पर भी तिथि पर फिर असमंजस की स्थिति है। 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन षटतिला एकादशी पड़ रही है। ऐसे में एकादशी के चलते खिचड़ी नहीं बन सकेगी। इससे पर्व मनाने में संशय सा बना हुआ है। कोई एकादशी होने के चलते अगले दिन खिचड़ी बनाने की बात कर रहा है तो कोई खिचड़ी के बिना पर्व मनाने की बात कह रहा है।

Trending Videos


बीते दिनों मेंं कई पर्वों की तिथि पर काफी संशय रहा। एक पर्व दो दिन तक मनाने के निर्णय हुए। अब 2026 की शुरुआत में पहले त्योहार में ही तिथि पर संशय बन रहा है। दरअसल, 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन एकादशी पड़ रही है। श्री बुद्धिबल्लभ पंचांग के संपादक आचार्य पवन पाठक ने बताया कि 14 जनवरी को सूर्यदेव दोपहर 3:07 बजे मकर राशि में प्रवेश करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

मकर संक्रांति पर षटतिला एकादशी
एकादशी पर चावल का प्रयोग नहीं किया जाता तो ऐसे में मकर संक्रांति पर चावल से बनी सामग्री का प्रयोग नहीं होगा। षटतिला एकादशी 14 जनवरी की सुबह 3:18 बजे शुरू होकर शाम 5:53 बजे तक रहेगी। लोग अगले दिन खिचड़ी बना सकते हैं। ऐसा संयोग 19 साल बाद बन रहा है कि मकर संक्रांति पर षटतिला एकादशी है।

मकर संक्रांति पर खिचड़ी बनाने का विशेष महत्व होता है लेकिन एकादशी के चलते खिचड़ी नहीं बनाई जा सकेगी। इस दिन लोग तिल से बनी सामग्री या साबूदाने की खिचड़ी बना सकेंगे। पवन पाठक ने बताया कि मकर संक्रांति पर स्नान करना पुण्यदायक माना जाता है। इस दिन कंबल, घी और तिल का दान करना शुभ फल प्रदान करता है। एकादशी होने के चलते भगवान को श्वेत तिल अर्पित किए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather:  बारिश-बर्फबारी की बेरुखी का असर, छह जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, सूख ठंड कर रही परेशान

इस बार शुरू नहीं होंगे शुभ कार्य

मकर संक्रांति से हर बार शुभ कार्यों की भी शुरुआत होती है लेकिन इस बार दो फरवरी के बाद ही शुभ और मांगलिक कार्य शुरू होंगे। ज्योतिषाचार्य डॉ. सुशांत राज ने बताया कि इस बार शुक्र अस्त होने के कारण मकर संक्रांति से शुभ कार्य नहीं शुरू होंगे। शुक्र उदय होने के बाद दो फरवरी से शुभ कार्य हो सकेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed