{"_id":"6962b73db37fd173c80fa6a1","slug":"the-encroachment-removal-work-in-dakra-market-has-been-completed-dehradun-news-c-5-drn1008-875674-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Dehradun News: डाकरा बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम हुआ पूरा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Dehradun News: डाकरा बाजार में अतिक्रमण हटाने का काम हुआ पूरा
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
देहरादून। डाकरा बाजार से गढ़ी चौक तक करीब एक किमी के दायरे में अतिक्रमण हटा दिया गया लेकिन करीब 10 मामले विवाद में फंस गए। अब जांच पूरी होने के बाद ही इन पर निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल, पीडब्ल्यूडी द्वारा किमाड़ी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण के दौरान सिंचाई विभाग की जमीन आ रही है। सिंचाई विभाग डाकरा बाजार से लेकर गढ़ी चौक के बीच करीब एक किमी तक अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करीब एक महीने पूर्व शुरू की थी।
अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ लेकिन विभाग अपनी कार्रवाई करता चलता गया। इस दौरान राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के नक्शों को भी देखा गया लेकिन दोनों में अंतर मिला।
कई अतिक्रमण हटा दिए गए लेकिन करीब 10 अतिक्रमण ऐसे हैं जिन पर अभी निर्णय नहीं हो पाया। ऐसे में अब इनकी जांच की जा रही है।
Trending Videos
देहरादून। डाकरा बाजार से गढ़ी चौक तक करीब एक किमी के दायरे में अतिक्रमण हटा दिया गया लेकिन करीब 10 मामले विवाद में फंस गए। अब जांच पूरी होने के बाद ही इन पर निर्णय लिया जाएगा।
दरअसल, पीडब्ल्यूडी द्वारा किमाड़ी मार्ग का चौड़ीकरण किया जाना है। चौड़ीकरण के दौरान सिंचाई विभाग की जमीन आ रही है। सिंचाई विभाग डाकरा बाजार से लेकर गढ़ी चौक के बीच करीब एक किमी तक अतिक्रमण चिह्नित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करीब एक महीने पूर्व शुरू की थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
अतिक्रमण हटाने के दौरान जमकर हंगामा हुआ लेकिन विभाग अपनी कार्रवाई करता चलता गया। इस दौरान राजस्व विभाग और सिंचाई विभाग के नक्शों को भी देखा गया लेकिन दोनों में अंतर मिला।
कई अतिक्रमण हटा दिए गए लेकिन करीब 10 अतिक्रमण ऐसे हैं जिन पर अभी निर्णय नहीं हो पाया। ऐसे में अब इनकी जांच की जा रही है।