{"_id":"6946a4b2016951dfb80f7198","slug":"a-sub-district-hospital-will-be-built-in-lwara-guptkashi-the-land-transfer-process-has-begun-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116161-2025-12-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: ल्वारा में बनेगा उप जिला चिकित्सालय गुप्तकाशी, भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: ल्वारा में बनेगा उप जिला चिकित्सालय गुप्तकाशी, भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Sat, 20 Dec 2025 06:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
वर्ष 2024 में मुख्यमंत्री कर चुके है चिकित्सालय का शिलान्यास
गुप्तकाशी। केदारनाथ आपदा के बाद से गुप्तकाशी में वर्षों से उप जिला चिकित्सालय की मांग की जा रही है। लंबे इंतजार के बाद वर्ष 2024 के अक्तूबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उप जिला चिकित्सालय गुप्तकाशी का शिलान्यास किया गया।
इससे केदार घाटी की जनता में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी। इसके लिए गुप्तकाशी नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत गढ़तरा में भूमि चिह्नित की गई मगर भौगोलिक सर्वेक्षणों के बाद उपयुक्त नहीं पाई गई। इसके बाद विभाग की ओर से वैकल्पिक भूमि की तलाश की जाने लगी जिसमें ग्राम पंचायत ल्वारा के नागराज तोक स्थित भूमि को सभी मानकों के अनुरूप उपयुक्त पाया गया है।
इसी के संबंध में शासन से आए भूमि हस्तांतरण के पत्र से क्षेत्र की जनता में फिर उम्मीद जगी है। शासन द्वारा ऊखीमठ के गुप्तकाशी में 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय की स्थापना के लिए ग्राम ल्वारा में प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण की औपचारिक कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने बताया कि प्रस्तावित भूमि स्वास्थ्य विभाग के सभी आवश्यक मानकों पर खरी उतरती है।
Trending Videos
गुप्तकाशी। केदारनाथ आपदा के बाद से गुप्तकाशी में वर्षों से उप जिला चिकित्सालय की मांग की जा रही है। लंबे इंतजार के बाद वर्ष 2024 के अक्तूबर में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उप जिला चिकित्सालय गुप्तकाशी का शिलान्यास किया गया।
इससे केदार घाटी की जनता में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी। इसके लिए गुप्तकाशी नगर पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत गढ़तरा में भूमि चिह्नित की गई मगर भौगोलिक सर्वेक्षणों के बाद उपयुक्त नहीं पाई गई। इसके बाद विभाग की ओर से वैकल्पिक भूमि की तलाश की जाने लगी जिसमें ग्राम पंचायत ल्वारा के नागराज तोक स्थित भूमि को सभी मानकों के अनुरूप उपयुक्त पाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी के संबंध में शासन से आए भूमि हस्तांतरण के पत्र से क्षेत्र की जनता में फिर उम्मीद जगी है। शासन द्वारा ऊखीमठ के गुप्तकाशी में 50 बेड के उप जिला चिकित्सालय की स्थापना के लिए ग्राम ल्वारा में प्रस्तावित भूमि के हस्तांतरण की औपचारिक कार्यवाही भी प्रारंभ कर दी गई है। पूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश तिवारी ने बताया कि प्रस्तावित भूमि स्वास्थ्य विभाग के सभी आवश्यक मानकों पर खरी उतरती है।

कमेंट
कमेंट X