{"_id":"686bcc2519f827ca2d079323","slug":"the-highway-remained-closed-for-five-hours-in-sonprayag-passengers-were-sent-to-kedarnath-on-foot-rudraprayag-news-c-52-1-sdrn1031-113961-2025-07-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: सोनप्रयाग में हाईवे पांच घंटे रहा बंद, यात्री पैदल ही केदारनाथ भेजे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: सोनप्रयाग में हाईवे पांच घंटे रहा बंद, यात्री पैदल ही केदारनाथ भेजे
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Mon, 07 Jul 2025 07:01 PM IST
विज्ञापन

फोटो
मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर गिरा मलबा
सोनप्रयाग से 3500 श्रद्धालु धाम गए तो 2800 दर्शन कर लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में मूसलाधार बारिश से मलबा आने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के समीप पांच घंटे तक बंद रहा। इस दौरान केदारनाथ जाने वाले यात्रियों ने छह किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय की। सुबह छह बजे बंद हुआ हाईवे पूर्वाह्न 11 बजे खुला। अपराह्न 3 बजे तक सोनप्रयाग से 3500 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। वहीं बाबा केदार के दर्शन कर 2800 यात्री सकुशल सोनप्रयाग लौट आए। धाम में सुबह से भक्त मौजूद रहे।
सोमवार सुबह छह बजे हुई मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के समीप भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग सोनप्रयाग-मुनकटिया से धाम के लिए रवाना किया। इस दौरान यात्रियों ने केदारनाथ के लिए छह किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी तय की। इसके बाद जेसीबी से मलबा हटाया गया। वहीं पूर्वाह्न 11 बजे हाईवे खोल दिया गया। इसके बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए शटल सेवा संचालित हुई जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। सोनप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि हाईवे सुबह 6 से 11 बजे तक बंद रहा। अपराह्न तक 3500 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना गए। वहीं 2800 यात्री केदारनाथ से सोनप्रयाग लौटे।
सिरोहबगड़ पर साढ़े चार घंटे तक आवाजाही ठप
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में भारी भूस्खलन के कारण साढ़े चार घंटे तक बंद रहा। यहां सुबह 6 बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था जिस कारण वाहनों की दो तरफा लाइन लगी रही। इस दौरान श्रीनगर से रुद्रप्रयाग आने वाले व रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जाने वाले अधिकांश बड़े-छोटे वाहन दैजीमांडा-छांतीखाल-डुंगरीपंथ मार्ग से संचालित किए गए। यह मार्ग भी बदहाल हो गया है। सौड़ के समीप बरसाती नाले के उफान से सड़क पर मलबा जमा होने से कई छोटे वाहन फंस रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे का वैकल्पिक मार्ग होने के बाद भी स्थिति नाजुक बनी है। वहीं सुबह 10.30 बजे सिरोहबगड़ में मलबा हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु कर दिया गया। संवाद
विज्ञापन

Trending Videos
मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर गिरा मलबा
सोनप्रयाग से 3500 श्रद्धालु धाम गए तो 2800 दर्शन कर लौटे
संवाद न्यूज एजेंसी
रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में मूसलाधार बारिश से मलबा आने से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के समीप पांच घंटे तक बंद रहा। इस दौरान केदारनाथ जाने वाले यात्रियों ने छह किमी अतिरिक्त पैदल दूरी तय की। सुबह छह बजे बंद हुआ हाईवे पूर्वाह्न 11 बजे खुला। अपराह्न 3 बजे तक सोनप्रयाग से 3500 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया। वहीं बाबा केदार के दर्शन कर 2800 यात्री सकुशल सोनप्रयाग लौट आए। धाम में सुबह से भक्त मौजूद रहे।
सोमवार सुबह छह बजे हुई मूसलाधार बारिश से रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे सोनप्रयाग के समीप भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। प्रशासन और पुलिस ने यात्रियों को वैकल्पिक पैदल मार्ग सोनप्रयाग-मुनकटिया से धाम के लिए रवाना किया। इस दौरान यात्रियों ने केदारनाथ के लिए छह किमी की अतिरिक्त पैदल दूरी तय की। इसके बाद जेसीबी से मलबा हटाया गया। वहीं पूर्वाह्न 11 बजे हाईवे खोल दिया गया। इसके बाद सोनप्रयाग से गौरीकुंड के लिए शटल सेवा संचालित हुई जिससे यात्रियों ने राहत की सांस ली। सोनप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेंद्र सिंह कठैत ने बताया कि हाईवे सुबह 6 से 11 बजे तक बंद रहा। अपराह्न तक 3500 यात्री केदारनाथ के लिए रवाना गए। वहीं 2800 यात्री केदारनाथ से सोनप्रयाग लौटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिरोहबगड़ पर साढ़े चार घंटे तक आवाजाही ठप
रुद्रप्रयाग। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे सिरोहबगड़ में भारी भूस्खलन के कारण साढ़े चार घंटे तक बंद रहा। यहां सुबह 6 बजे पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा गिरने से हाईवे बंद हो गया था जिस कारण वाहनों की दो तरफा लाइन लगी रही। इस दौरान श्रीनगर से रुद्रप्रयाग आने वाले व रुद्रप्रयाग से श्रीनगर जाने वाले अधिकांश बड़े-छोटे वाहन दैजीमांडा-छांतीखाल-डुंगरीपंथ मार्ग से संचालित किए गए। यह मार्ग भी बदहाल हो गया है। सौड़ के समीप बरसाती नाले के उफान से सड़क पर मलबा जमा होने से कई छोटे वाहन फंस रहे थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाईवे का वैकल्पिक मार्ग होने के बाद भी स्थिति नाजुक बनी है। वहीं सुबह 10.30 बजे सिरोहबगड़ में मलबा हटाकर हाईवे पर यातायात सुचारु कर दिया गया। संवाद
कमेंट
कमेंट X