{"_id":"69652eb3a484a1a92a006940","slug":"tourists-will-not-be-able-to-visit-tungnath-in-winter-rudraprayag-news-c-52-1-rpg1007-116454-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Rudraprayag News: शीतकाल में तुंगनाथ नहीं जा पाएंगे पर्यटक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rudraprayag News: शीतकाल में तुंगनाथ नहीं जा पाएंगे पर्यटक
संवाद न्यूज एजेंसी, रुद्र प्रयाग
Updated Mon, 12 Jan 2026 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंद्रशिला ट्रैक के लिए वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा, बैठक में हुआ तय
मंदिर समिति, वन पंचायत, वन विभाग, पंच पुरोहितों की कमेटी बनेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊखीमठ। शीतकाल में तृतीय केदार तुंगनाथ में पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर बैठक हुई। इसमें चोपता के दुगलविट्टा में प्रशासन, वन विभाग, मंदिर समिति, हक-हकूकधारी पंच पुरोहितों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं वन पंचायतों के पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने चंद्रशिला ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को वैकल्पिक रास्ता बनाने के लिए सुझाव दिए।
तृतीय केदार तुंगनाथ में शीतकाल में कपाट बंद होने के बाद पर्यटकों की लगातार हो रही आवाजाही पर मक्कूमठ के हक-हकूकधारी पंच पुरोहित आपत्ति कर रहे थे। तुंगनाथ के मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी का कहना था कि धाम के कपाट बंद होने के बाद मन्दिर परिसर में पर्यटकों की आवाजाही से धार्मिक आस्था के साथ पर्यावरण व बुग्यालों को क्षति हो रही है। वहीं तुंगनाथ घाटी में व्यवसाय करने वालों का कहना था कि चंद्रशिला के लिए पैदल ट्रैक बंद होने से उनका रोजगार प्रभावित हो जाएगा। सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने कहा कि चंद्रशिला ट्रेक के लिए नया रास्ता बनाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिससे आस्था भी बनी रहे और रोजगार भी प्रभावित न हो।
बैठक में तय हुआ कि तुंगनाथ में कोई पर्यटक आवाजाही न करे इसके लिए मंदिर समिति, वन पंचायत प्रतिनिधि, वन विभाग, पंच पुरोहितों के सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। इसके लिए तुंगनाथ मंदिर परिसर से सीमा निर्धारित की जाएगी जिससे कोई भी सैलानी इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मक्कू सुनीता देवी मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष चौहान, प्रधान उसाड़ा प्रतिपाल सिंह बजवाल, प्रधान सारी अनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रीति पुष्पवाण, मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण, प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी, अभिषेक मैठाणी, प्रेम बल्लभ मैठाणी, उसाड़ा सरपंच देवेंद्र बजवाल व वनक्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मंदिर समिति, वन पंचायत, वन विभाग, पंच पुरोहितों की कमेटी बनेगी
संवाद न्यूज एजेंसी
ऊखीमठ। शीतकाल में तृतीय केदार तुंगनाथ में पर्यटकों की आवाजाही को प्रतिबंधित किए जाने को लेकर बैठक हुई। इसमें चोपता के दुगलविट्टा में प्रशासन, वन विभाग, मंदिर समिति, हक-हकूकधारी पंच पुरोहितों, क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों एवं वन पंचायतों के पदाधिकारी शामिल हुए जिन्होंने चंद्रशिला ट्रैक पर जाने वाले पर्यटकों को वैकल्पिक रास्ता बनाने के लिए सुझाव दिए।
तृतीय केदार तुंगनाथ में शीतकाल में कपाट बंद होने के बाद पर्यटकों की लगातार हो रही आवाजाही पर मक्कूमठ के हक-हकूकधारी पंच पुरोहित आपत्ति कर रहे थे। तुंगनाथ के मठाधिपति राम प्रसाद मैठाणी का कहना था कि धाम के कपाट बंद होने के बाद मन्दिर परिसर में पर्यटकों की आवाजाही से धार्मिक आस्था के साथ पर्यावरण व बुग्यालों को क्षति हो रही है। वहीं तुंगनाथ घाटी में व्यवसाय करने वालों का कहना था कि चंद्रशिला के लिए पैदल ट्रैक बंद होने से उनका रोजगार प्रभावित हो जाएगा। सभी बिंदुओं पर चर्चा के बाद उपजिलाधिकारी ऊखीमठ अनिल शुक्ला ने कहा कि चंद्रशिला ट्रेक के लिए नया रास्ता बनाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी, जिससे आस्था भी बनी रहे और रोजगार भी प्रभावित न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
बैठक में तय हुआ कि तुंगनाथ में कोई पर्यटक आवाजाही न करे इसके लिए मंदिर समिति, वन पंचायत प्रतिनिधि, वन विभाग, पंच पुरोहितों के सदस्यों की एक कमेटी बनाई जाएगी जो साफ-सफाई से लेकर सभी व्यवस्थाओं की निगरानी करेगा। इसके लिए तुंगनाथ मंदिर परिसर से सीमा निर्धारित की जाएगी जिससे कोई भी सैलानी इस क्षेत्र में प्रवेश न कर सके।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मक्कू सुनीता देवी मैठाणी, क्षेत्र पंचायत सदस्य आशीष चौहान, प्रधान उसाड़ा प्रतिपाल सिंह बजवाल, प्रधान सारी अनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य प्रीति पुष्पवाण, मंदिर समिति के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी युद्धवीर पुष्पवाण, प्रबंधक बलवीर सिंह नेगी, अभिषेक मैठाणी, प्रेम बल्लभ मैठाणी, उसाड़ा सरपंच देवेंद्र बजवाल व वनक्षेत्राधिकारी गुप्तकाशी आदि मौजूद रहे।