{"_id":"69429ff6bf0f8ef76803a426","slug":"due-to-forest-land-coming-in-the-way-the-tourist-spot-of-dewalsari-remains-inaccessible-by-road-tehri-news-c-50-1-sdrn1016-116304-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: वन भूमि के आड़े आने से पर्यटक स्थल देवलसारी सड़क से अछूता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: वन भूमि के आड़े आने से पर्यटक स्थल देवलसारी सड़क से अछूता
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 17 Dec 2025 05:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लंबे समय से क्षेत्र के लोग उडारसु-बंगशील सड़क को आपस में जोड़ने की कर रहे मांग
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर क्षेत्र का पर्यटक स्थल देवलसारी को जोड़ने वाली उडारसु और बंगशील सड़क के बीच में वन भूमि के आड़े आने से लंबे समय से दो किमी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।
ग्राम प्रधान खेड़ा कुलवीर रावत, भूयांसारी की ग्राम प्रधान कृष्णा देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, विजेंद्र सिंह पंवार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय गौड़, विमल नौटियाल, महिला समूह की अध्यक्ष शोभना देवी ने कहा कि कई गांव आपस में नहीं जुड़ पा रहे हैं। दोनों पट्टियों के ग्रामीण लंबे समय से बंगशील-ओडारसु सड़क को आपस में जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण दो किमी़ सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। सड़क के अभाव में पर्यटक स्थल देवलसारी के साथ पालीगाड और दसज्यूला पट्टी के ग्रामीण भी आपस में नहीं जुड़ पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग उठाई हैं।
उडारसु-बंगशील सड़क के बचे हुए हिस्से का लोनिवि, वन विभाग और राजस्व विभाग की ओर से संयुक्त सर्वे किया जा चुका है। वन विभाग की ओर से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
नवीन शर्मा, सहायक अभियंता लोनिवि थत्यूड़।
Trending Videos
थत्यूड़ (टिहरी)। जौनपुर क्षेत्र का पर्यटक स्थल देवलसारी को जोड़ने वाली उडारसु और बंगशील सड़क के बीच में वन भूमि के आड़े आने से लंबे समय से दो किमी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।
ग्राम प्रधान खेड़ा कुलवीर रावत, भूयांसारी की ग्राम प्रधान कृष्णा देवी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र राणा, विजेंद्र सिंह पंवार, टैक्सी यूनियन अध्यक्ष संजय गौड़, विमल नौटियाल, महिला समूह की अध्यक्ष शोभना देवी ने कहा कि कई गांव आपस में नहीं जुड़ पा रहे हैं। दोनों पट्टियों के ग्रामीण लंबे समय से बंगशील-ओडारसु सड़क को आपस में जोड़ने की मांग कर रहे हैं लेकिन शासन-प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण दो किमी़ सड़क का निर्माण नहीं हो पाया। सड़क के अभाव में पर्यटक स्थल देवलसारी के साथ पालीगाड और दसज्यूला पट्टी के ग्रामीण भी आपस में नहीं जुड़ पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से शीघ्र सड़क निर्माण की मांग उठाई हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
उडारसु-बंगशील सड़क के बचे हुए हिस्से का लोनिवि, वन विभाग और राजस्व विभाग की ओर से संयुक्त सर्वे किया जा चुका है। वन विभाग की ओर से भूमि हस्तांतरण की प्रक्रिया गतिमान है। स्वीकृति मिलते ही सड़क निर्माण की कार्रवाई शुरू की जाएगी।
नवीन शर्मा, सहायक अभियंता लोनिवि थत्यूड़।

कमेंट
कमेंट X