{"_id":"66e98affe8a53ac25407bd01","slug":"paragliding-training-started-in-kotikaloni-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-108836-2024-09-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri: टिहरी झील किनारे कोटीकाॅलोनी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण शुरू, 15 युवा कर रहे प्रतिभाग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri: टिहरी झील किनारे कोटीकाॅलोनी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण शुरू, 15 युवा कर रहे प्रतिभाग
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Wed, 18 Sep 2024 04:38 PM IST
विज्ञापन
सार
टेक ऑफ स्थल प्रतापनगर और लैंडिंग स्थल कोटीकाॅलोनी पैराग्लाइडिंग के लिए टर्की के बाद विश्व में सबसे उपयुक्त स्थलों में से एक है।

टिहरी के प्रतापनगर में पैराग्लाइडिंंग का प्रशिक्षण लेते। स्रोत जागरूक पाठक
विज्ञापन
विस्तार
पर्यटन विभाग की ओर से टिहरी बांध की झील किनारे कोटीकाॅलोनी में पैराग्लाइडिंंग का निशुल्क प्रशिक्षण शुरू किया गया है। पैराग्लाइडर प्रतापनगर से टेकऑफ कर झील किनारे लैंडिग कर रहे हैं। प्रशिक्षण में उत्तराखंड के 15 युवा प्रतिभाग कर रहे हैं।

Trending Videos
कोटीकाॅलोनी में पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण शुरू करते हुए पैराग्लाइडिंग कंपनी मंत्रा के सीईओ/ विभाग के पैराग्लाइडिंग सलाहकार तानाजी टाकवे ने बताया कि टेक ऑफ स्थल प्रतापनगर और लैंडिंग स्थल कोटीकाॅलोनी पैराग्लाइडिंग के लिए टर्की के बाद विश्व में सबसे उपयुक्त स्थलों में से एक है। उन्होंने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण देकर पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का हरसंभव प्रयास किया जा रहा है, जिससे देश-विदेश के पर्यटक यहां पहुुंंचकर पैराग्लाइडिंग का लुत्फ उठा सकें और साहसिक खेलों के लिए टिहरी की विशेष पहचान बने।
विज्ञापन
विज्ञापन
Tehri News: घनसाली और चमियाला क्षेत्र के लोगों को मिलेगी खुले में कूड़ा डालने से निजात
जिला पर्यटन अधिकारी सोबत सिंह राणा ने बताया कि विभाग की ओर से टिहरी में वर्ष 2023-24 से पैराग्लाइडिंग का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है, जिसमें अब तक पैराग्लाइडिंग के 10 चरणों के प्रशिक्षण में से प्रथम चार चरणों में 215 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। इनमें से 75 युवाओं ने पी1, पी2, पी3, पी4 के बाद एसआईवी का प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है।
पी4 तक और एसआईवी का प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवक-युवतियों के लिए 16 सितंबर 2024 से माह जून 2025 तक एसआईवी कोर्स, थर्मलिंग कोर्स, टेंडम कोर्स और क्रॉस कंट्री आदि का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षित युवा पैराग्लाइडिंग के क्षेत्र में स्वरोजगार कर सकेंगे। विभाग के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी व पैराग्लाइडर बलवंत सिंह कपकोटी ने बताया कि विभाग की ओर से यह प्रशिक्षण निशुल्क दिया जा रहा है। जून 2025 तक करीब 150 पैराग्लाइडर पायलेट पैराग्लाइडिंग में पूरी तरह से दक्ष होकर अपना स्वरोजगार कर सकेंगे। इस मौके पर आकाश, हरीश, दत्ता केदारी और दरम्यान सिंह आदि मौजूद थे।