{"_id":"69722c40e99886bc4504e662","slug":"students-were-given-information-about-the-cuet-entrance-exam-tehri-news-c-50-1-nth1001-116947-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: छात्रों को दी सीयूटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: छात्रों को दी सीयूटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Thu, 22 Jan 2026 07:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी : प्रो़ बौडाई
चंबा (टिहरी)। एनएचबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के निदेशक प्रो़ एए बौडाई के नेतृत्व में परिसर की एक टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में जाकर 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्नातक सीयूटी प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी दी।
परिसर निदेशक बौडाई ने बताया कि प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। टीम में शामिल प्रो़ केसी पेटवाल, डॉ़ सना रफी, डॉ़ हंसराज बिष्ट ने बताया कि अधिकांश छात्र-छात्राओं को सीयूटी परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं है। बताया दोनों विद्यालयों के मात्र छह छात्र-छात्राओं ने विवि प्रवेश परीक्षा के फार्म भरे हैं।
परिषद निदेशक बौडाई और टीम में शामिल लोगों ने छात्र-छात्राओं को सीयूटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी, प्रवेश फार्म भरने, संबंधित विषय का चुनाव करने आदि के बारे में जानकारी दी। परिसर निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को फार्म भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है, वह परिसर के नंबरों अथवा टीम के सदस्यों से बिना संकोच के संपर्क कर सकते हैं।
विवि की ओर से गठित टीम शीघ्र घनसाली, प्रतापनगर सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों जाकर छात्र-छात्राओं को सीयूटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी देने के साथ छात्रों से फार्म भरने की अपील करेगी। इस मौके पर प्राचार्य अंजू चौहान, प्रधानाचार्य आरपी सकलानी, वीरेंद्र पुंडीर, उषा असवाल, राजेश लोहनी, शैलेंद्र डोभाल आदि मौजूद थे।
Trending Videos
चंबा (टिहरी)। एनएचबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल के निदेशक प्रो़ एए बौडाई के नेतृत्व में परिसर की एक टीम ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज और राजकीय इंटर कॉलेज चंबा में जाकर 12 वीं में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को स्नातक सीयूटी प्रवेश परीक्षा के बारे में जानकारी दी।
परिसर निदेशक बौडाई ने बताया कि प्रवेश फार्म भरने की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। टीम में शामिल प्रो़ केसी पेटवाल, डॉ़ सना रफी, डॉ़ हंसराज बिष्ट ने बताया कि अधिकांश छात्र-छात्राओं को सीयूटी परीक्षा के बारे में जानकारी नहीं है। बताया दोनों विद्यालयों के मात्र छह छात्र-छात्राओं ने विवि प्रवेश परीक्षा के फार्म भरे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिषद निदेशक बौडाई और टीम में शामिल लोगों ने छात्र-छात्राओं को सीयूटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी, प्रवेश फार्म भरने, संबंधित विषय का चुनाव करने आदि के बारे में जानकारी दी। परिसर निदेशक ने कहा कि छात्र-छात्राओं को फार्म भरने में किसी प्रकार की कोई परेशानी आती है, वह परिसर के नंबरों अथवा टीम के सदस्यों से बिना संकोच के संपर्क कर सकते हैं।
विवि की ओर से गठित टीम शीघ्र घनसाली, प्रतापनगर सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों जाकर छात्र-छात्राओं को सीयूटी प्रवेश परीक्षा की जानकारी देने के साथ छात्रों से फार्म भरने की अपील करेगी। इस मौके पर प्राचार्य अंजू चौहान, प्रधानाचार्य आरपी सकलानी, वीरेंद्र पुंडीर, उषा असवाल, राजेश लोहनी, शैलेंद्र डोभाल आदि मौजूद थे।

कमेंट
कमेंट X