{"_id":"6978be021b7bcc3c9e08153b","slug":"the-light-rain-started-in-the-afternoon-and-the-cold-intensified-tehri-news-c-50-1-sdrn1018-117024-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: दोपहर बाद शुरू हुई बूंदाबादी, ठंड बढ़ी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: दोपहर बाद शुरू हुई बूंदाबादी, ठंड बढ़ी
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 27 Jan 2026 07:00 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नई टिहरी। मंगलवार दोपहर दो बजे बूंदाबांदी शुरू होने के बाद लोगों को शाम तक फिर से बर्फ गिरने की उम्मीद थी लेकिन आसमान में छाए घने काले बादलों के बीच हल्की बारिश ही होती रही।
पर्यटन नगरी धनोल्टी, सुरकंडा मंदिर क्षेत्र, गंगी, मेड, मरवाड़ी, पिंस्वाड़ और गेंवाली आदि ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को ठंड का सामना करना पड़ा। ठंड बढ़ने से ग्रामीणों के सामने सबसे अधिक पशु चारे की समस्या पैदा हो जाती है। खासकर सेब की फसल के लिए यह ठंडा मौसम किसी संजीवनी से कम नहीं है। गेहूं, जौ, मसूर और मटर उत्पादन के लिए अब यह बारिश कितनी फायदेमंद साबित होती है। रानीचौरी मौसम विभाग के प्रभारी अनिल काला ने बताया कि मौसम विभाग ने टिहरी जिले में 27 को हल्की बारिश की ही संभावना जताई थी, आज बुधवार को दोपहर बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। संवाद
Trending Videos
पर्यटन नगरी धनोल्टी, सुरकंडा मंदिर क्षेत्र, गंगी, मेड, मरवाड़ी, पिंस्वाड़ और गेंवाली आदि ऊंचाई वाले इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों को ठंड का सामना करना पड़ा। ठंड बढ़ने से ग्रामीणों के सामने सबसे अधिक पशु चारे की समस्या पैदा हो जाती है। खासकर सेब की फसल के लिए यह ठंडा मौसम किसी संजीवनी से कम नहीं है। गेहूं, जौ, मसूर और मटर उत्पादन के लिए अब यह बारिश कितनी फायदेमंद साबित होती है। रानीचौरी मौसम विभाग के प्रभारी अनिल काला ने बताया कि मौसम विभाग ने टिहरी जिले में 27 को हल्की बारिश की ही संभावना जताई थी, आज बुधवार को दोपहर बाद मौसम साफ रहने की संभावना है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X