{"_id":"694149178a146ac8620290a8","slug":"villagers-in-the-basar-area-are-troubled-by-the-fear-of-bears-tehri-news-c-50-1-nth1001-116289-2025-12-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tehri News: बासर पट्टी के गांवों में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Tehri News: बासर पट्टी के गांवों में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान
संवाद न्यूज एजेंसी, टिहरी
Updated Tue, 16 Dec 2025 05:27 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
डीएफओ से लगाई निजात दिलाने की गुहार
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के गांवों में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। खवाड़ा की क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोरमा देवी ने प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजकर भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोरमा, डालगांव ग्राम प्रधान रुकमणी देवी ने डीएफओ भेजे ज्ञापन में कहा कि गत सप्ताह से बासर पट्टी के भेटी, खवाड़ा, कंडारस्यू,पौनी, डालगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भालू की लगातार दहशत बनी है। भालू ने क्षेत्र में विगत दस दिनों के भीतर कई ग्रामीणों की गोशालाओं के दरवाजे और छतें तोड़कर गोशाला में बंधी गायों और बैलों पर हमला कर उन्हें मार चुका है। भालू की दहशत के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना है। शाम ढलते ही भालू के डर से ग्रामीण अपने घरों में दुबक जाते हैं।
ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीमें शाम को क्षेत्र में गश्त करने के साथ मुनादी कर लोगों को सतर्क करने में लगी है लेकिन भालू रात में आकर ग्रामीणों के गोशालाओं के दरवाजे तोड़कर उनके पशुओं को मार रहा है। ज्ञापन पर दिनेश कठैत, गोपाल राणा, गुलाब सिंह राणा, विनीता देवी के हस्ताक्षर हैं।
Trending Videos
नई टिहरी। भिलंगना ब्लॉक के बासर पट्टी के गांवों में भालू की दहशत से ग्रामीण परेशान हैं। खवाड़ा की क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोरमा देवी ने प्रभागीय वनाधिकारी टिहरी को ज्ञापन भेजकर भालू की दहशत से निजात दिलाने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोरमा, डालगांव ग्राम प्रधान रुकमणी देवी ने डीएफओ भेजे ज्ञापन में कहा कि गत सप्ताह से बासर पट्टी के भेटी, खवाड़ा, कंडारस्यू,पौनी, डालगांव सहित आसपास के क्षेत्र में भालू की लगातार दहशत बनी है। भालू ने क्षेत्र में विगत दस दिनों के भीतर कई ग्रामीणों की गोशालाओं के दरवाजे और छतें तोड़कर गोशाला में बंधी गायों और बैलों पर हमला कर उन्हें मार चुका है। भालू की दहशत के कारण ग्रामीणों में डर का माहौल बना है। शाम ढलते ही भालू के डर से ग्रामीण अपने घरों में दुबक जाते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग की टीमें शाम को क्षेत्र में गश्त करने के साथ मुनादी कर लोगों को सतर्क करने में लगी है लेकिन भालू रात में आकर ग्रामीणों के गोशालाओं के दरवाजे तोड़कर उनके पशुओं को मार रहा है। ज्ञापन पर दिनेश कठैत, गोपाल राणा, गुलाब सिंह राणा, विनीता देवी के हस्ताक्षर हैं।

कमेंट
कमेंट X