{"_id":"6941b6c34742e07c6d0c0ab4","slug":"150-women-underwent-breast-cancer-screening-in-two-days-kashipur-news-c-235-1-ksp1004-136450-2025-12-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: दो दिनों में 150 महिलाओं की हुई ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: दो दिनों में 150 महिलाओं की हुई ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग
विज्ञापन
विज्ञापन
काशीपुर। क्रिकेटर युवराज सिंह की संस्था यूवीकैन के सहयोग से दो दिवसीय ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग जांच शिविर में 150 महिलाओं की जांच की गई।
मंगलवार को आईजीएल में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की ओर से लगे कैंप में डॉ. रितिका सिंह, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. उमंग श्री ने मरीजों की जांच की। डॉ. रितिका सिंह ने बताया कि दो दिनी शिविर में करीब 180 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इनमें करीब 150 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई। सभी की स्क्रीनिंग सामान्य पाई गई।
क्लब अध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना था। गोष्ठी में महिलाओं को स्तन कैंसर के कारण, बचाव और स्वयं से जांच करने आदि के बारे में बताया गया। इस बीच महिलाओं ने भी स्तन कैंसर से संबंधित सवाल जवाब किए।
शिविर में सीबीसी, आरबीएस, सीआरपी, एलएफटी, केएफटी, यूरिक एसिड की जांच की गई। वहां पर आईजीएल के कार्यकारी निदेशक आलोक सिंघल, राजेश सिंह, अनिकेत, अंजली, आशीष पैगिया, विपिन तोमर, डाॅ. मोनिका मेहरोत्रा, मीनू सहगल आदि मौजूद रहीं।
Trending Videos
मंगलवार को आईजीएल में लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर की ओर से लगे कैंप में डॉ. रितिका सिंह, डॉ. पूजा जोशी, डॉ. उमंग श्री ने मरीजों की जांच की। डॉ. रितिका सिंह ने बताया कि दो दिनी शिविर में करीब 180 महिलाओं ने प्रतिभाग किया। इनमें करीब 150 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई। सभी की स्क्रीनिंग सामान्य पाई गई।
क्लब अध्यक्ष गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि शिविर का उद्देश्य महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूक करना था। गोष्ठी में महिलाओं को स्तन कैंसर के कारण, बचाव और स्वयं से जांच करने आदि के बारे में बताया गया। इस बीच महिलाओं ने भी स्तन कैंसर से संबंधित सवाल जवाब किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर में सीबीसी, आरबीएस, सीआरपी, एलएफटी, केएफटी, यूरिक एसिड की जांच की गई। वहां पर आईजीएल के कार्यकारी निदेशक आलोक सिंघल, राजेश सिंह, अनिकेत, अंजली, आशीष पैगिया, विपिन तोमर, डाॅ. मोनिका मेहरोत्रा, मीनू सहगल आदि मौजूद रहीं।

कमेंट
कमेंट X