{"_id":"697badb4ac008f52000b7419","slug":"43-consumers-caught-stealing-electricity-during-raid-rudrapur-news-c-242-1-rdp1025-136431-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: छापेमारी में 43 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: छापेमारी में 43 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:27 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गदरपुर। बृहस्पतिवार को देहरादून से आई ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने एई उमाकांत चतुर्वेदी के नेतृत्व में गदरपुर के विभिन्न वार्डों में छापा मार अभियान चलाया। टीम ने नगर के विभिन्न वार्डों में करीब 40 लोगों को बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा। ऊर्जा निगम की कार्रवाई से बिजली चोरी करने वाले लोग घरों और दुकानों पर ताला लगाकर भूमिगत हो गए। नगर क्षेत्र के बाद विजिलेंस टीम ने ग्राम महतोष में छापामार अभियान चलाया। टीम ने तीन घरों में बिजली की चोरी पकड़ी। ऊर्जा निगम के एई उमाकांत चतुर्वेदी ने बताया कि बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ संबंधित कोतवाली में केस दर्ज कराया जाएगा। विजिलेंस टीम में एसडीओ प्रकाश शाह, फरमान हैदर जैदी, अमित चंद्र आर्य, पुनीत कुमार, जेई मेहताब अली, हरजीत सिंह, कीर्ति तिवारी, सुभाष आर्य, अरुण कुमार, अफसान सैफी और पुलिस निरीक्षक मारुत शाह आदि शामिल रहे। संवाद
......
सभासदों ने एई के सम्मुख जताई नाराजगी
गदरपुर। विजिलेंस टीम के छापामार अभियान की सूचना मिलने पर नगर पालिका के कई सभासदों ने टीम के एई उमाकांत चतुर्वेदी से मिलकर विद्युत संबंधी शिकायतों का निवारण नहीं होने पर नाराजगी जताई। सभासद सचिन गुप्ता, मुकेश चावला और मझरा शीला निवासी मोहम्मद हारिश का कहना था कि कई जगह तारें ढीली हैं। खंभे लगने हैं, लेकिन कई बार के अनुरोध के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। एई चतुर्वेदी ने निरीक्षण के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संवाद
Trending Videos
......
सभासदों ने एई के सम्मुख जताई नाराजगी
गदरपुर। विजिलेंस टीम के छापामार अभियान की सूचना मिलने पर नगर पालिका के कई सभासदों ने टीम के एई उमाकांत चतुर्वेदी से मिलकर विद्युत संबंधी शिकायतों का निवारण नहीं होने पर नाराजगी जताई। सभासद सचिन गुप्ता, मुकेश चावला और मझरा शीला निवासी मोहम्मद हारिश का कहना था कि कई जगह तारें ढीली हैं। खंभे लगने हैं, लेकिन कई बार के अनुरोध के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है। एई चतुर्वेदी ने निरीक्षण के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X