सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Audio of extortion creates commotion A game in the name of opening ration cards

Rudrapur News: बंद राशन कार्ड खोलने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप

दीप बेलवाल Published by: गायत्री जोशी Updated Fri, 30 Jan 2026 11:25 AM IST
विज्ञापन
सार

कुमाऊं में बंद राशन कार्ड खोलने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल होने से खाद्य विभाग में खलबली मची है। 

Audio of extortion creates commotion A game in the name of opening ration cards
ऑडियो वायरल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

 कुमाऊं में राज्य खाद्य योजना के तहत बंद हुए राशन कार्डाें को खुलवाने के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। इस मामले में राशन डीलर यूनियन के एक पदाधिकारी का ऑडियो सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सिर्फ ऊधमसिंह नगर जिले से 25 लाख की उगाही का लक्ष्य रखा गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मची है।

Trending Videos

ऑडियो में बातचीत के आधार पर आरोप लग रहे हैं कि यूनियन का प्रदेश स्तर का एक बड़ा पदाधिकारी इस काम में शामिल है और राशन डीलरों को फोन कर जल्द रुपये जमा करने की बात कह रहा है। ऑडियो में पदाधिकारी दावा कर रहा है कि ऊधमसिंह नगर से 25 लाख रुपये आ चुके हैं। लालकुआं व तल्ली हल्द्वानी से भी पैसा पहुंच गया है। तुम आज दोपहर तक पैसा पहुंचा दो।

विज्ञापन
विज्ञापन

राशन डीलर एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पुष्टि की कि डीलरों से रुपये मांगे जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में इस समय मनमानी चल रही है। डीलरों पर बेवजह कई दबाव बनाए जा रहे हैं।

वायरल वीडियो की बातचीत

डीलर- और अध्यक्ष जी क्या हो रहा है?

पदाधिकारी- कुछ नहीं हो रहा... क्या हो रहा।

डीलर- कल... का फोन आया था मेरे पास।

पदाधिकारी- कोई साथ ही कहां दे रहा वो तो फटाफट कर देना चाहिए था। आज मैंने एक बजे पासआउट कर देना है।

डीलर- तो क्या करना है बताओ ना? यहां पांच छह लोग हैं वो कह रहे हैं पहले खुल तो जाए, तभी तो करेंगे।

पदाधिकारी- अरे, 25 लाख रुपये ऊधमसिंह नगर से चले गए हैं वो इस इंतजार में रहे क्या।

डीलर- करना क्या है अब आप बताओ मुझे?

पदाधिकारी- अभी खुलने न खुलने की मेरी गारंटी है। अगर नहीं खुलेगा तो पैसे वापस करूंगा तुम्हारे बस।

डीलर- ठीक हो गया तो मैं करवाता हूं।

पदाधिकारी- 50 पर्सेंट टोटल जितने कार्ड हैं। देखो इस बार कंफर्म हुआ है। तुम किसी इंस्पेक्टर से भी पूछ लो कि जो पैसा देगा उसी का काम होगा। तब मैंने कहा यार जो अपने खास लोग हैं, भैया कल को ये न कहें कि मुझे तो बताया नहीं।

डीलर- अब देखो यहां से तो 8-10 लोगों का मैं कर दूंगा।

पदाधिकारी- हां तो नाम लिखकर दुकान का नंबर लिखकर और आइडी का नंबर लिख करके और टोटल कार्ड नंबर लिखकर। देखो अगर माना आपके 800 कार्ड हैं। यदि 700 लिखा तो वह 700 का ही वेरीफिकेशन (सत्यापन) करेंगे। वहां से फिर उतने कार्ड रह जाएंगे। इसलिए फिक्स कार्ड या नवंबर में जिन्हें राशन मिला है उसे 7.5 से डिवाइज करके टोटल कितने कार्ड हैं वो भी लिख देना।

डीलर- अच्छा

पदाधिकारी- टोटल कार्ड, नाम और दुकान आईटी सब लिख देना उसमें। टोटल कार्ड के 50 पर्सेंट का 15 रुपये के हिसाब से लेगा।

डीलर- मैं इन लोगों से कहता हूं, खुलेगा या नहीं खुलेगा तो पैसे तुम्हारे वापस।

पदाधिकारी- हां-हां ये हमारी जिम्मेदारी है आप भी ऐसी बात कर रहे हो।

डीलर- अरे आप को तो मैं समझ रहा हूं और लोग पूछते ही हैं।

पदाधिकारी- अरे यार लालकुआं व तल्ली हल्द्वानी से आ गए हैं पैसे। ...उन लोगों ने पहुंचा दिए हैं पैसे। आज एक बजे तक पासआउट होने हैं ना पैसे।

डीलर- ठीक है 12 बजे तक का समय दो आप।

पदाधिकारी- हां 12 बजे तक करवा दो फटाफट ठीक है।

सारा काम कंप्यूटर से चल रहा है। पैसे लेने के आरोप निराधार हैं। ऊधमसिंह नगर में इस तरह का कोई मामला नहीं है। - राजेंद्र बांगा, जिलाध्यक्ष, राशन डीलर एसोसिएशन, ऊधमसिंह नगर

हम व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं जो राशन कार्ड डिलीट हो गए हैं वह नहीं खुल सकते हैं। बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो गई है। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। डीलरों और लोगों को किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है। - पीएस पांगती, अपर आयुक्त, खाद्य विभाग

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed