Rudrapur News: बंद राशन कार्ड खोलने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल, विभाग में मचा हड़कंप
कुमाऊं में बंद राशन कार्ड खोलने के नाम पर अवैध वसूली का ऑडियो वायरल होने से खाद्य विभाग में खलबली मची है।
विस्तार
कुमाऊं में राज्य खाद्य योजना के तहत बंद हुए राशन कार्डाें को खुलवाने के नाम पर अवैध वसूली का खुलासा हुआ है। इस मामले में राशन डीलर यूनियन के एक पदाधिकारी का ऑडियो सामने आया है। इसमें दावा किया जा रहा है कि सिर्फ ऊधमसिंह नगर जिले से 25 लाख की उगाही का लक्ष्य रखा गया है। ऑडियो वायरल होने के बाद महकमे में खलबली मची है।
ऑडियो में बातचीत के आधार पर आरोप लग रहे हैं कि यूनियन का प्रदेश स्तर का एक बड़ा पदाधिकारी इस काम में शामिल है और राशन डीलरों को फोन कर जल्द रुपये जमा करने की बात कह रहा है। ऑडियो में पदाधिकारी दावा कर रहा है कि ऊधमसिंह नगर से 25 लाख रुपये आ चुके हैं। लालकुआं व तल्ली हल्द्वानी से भी पैसा पहुंच गया है। तुम आज दोपहर तक पैसा पहुंचा दो।
राशन डीलर एसोसिएशन के एक पूर्व पदाधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर पुष्टि की कि डीलरों से रुपये मांगे जाने की सूचना मिली है। उन्होंने बताया कि खाद्य आपूर्ति विभाग में इस समय मनमानी चल रही है। डीलरों पर बेवजह कई दबाव बनाए जा रहे हैं।
वायरल वीडियो की बातचीत
डीलर- और अध्यक्ष जी क्या हो रहा है?
पदाधिकारी- कुछ नहीं हो रहा... क्या हो रहा।
डीलर- कल... का फोन आया था मेरे पास।
पदाधिकारी- कोई साथ ही कहां दे रहा वो तो फटाफट कर देना चाहिए था। आज मैंने एक बजे पासआउट कर देना है।
डीलर- तो क्या करना है बताओ ना? यहां पांच छह लोग हैं वो कह रहे हैं पहले खुल तो जाए, तभी तो करेंगे।
पदाधिकारी- अरे, 25 लाख रुपये ऊधमसिंह नगर से चले गए हैं वो इस इंतजार में रहे क्या।
डीलर- करना क्या है अब आप बताओ मुझे?
पदाधिकारी- अभी खुलने न खुलने की मेरी गारंटी है। अगर नहीं खुलेगा तो पैसे वापस करूंगा तुम्हारे बस।
डीलर- ठीक हो गया तो मैं करवाता हूं।
पदाधिकारी- 50 पर्सेंट टोटल जितने कार्ड हैं। देखो इस बार कंफर्म हुआ है। तुम किसी इंस्पेक्टर से भी पूछ लो कि जो पैसा देगा उसी का काम होगा। तब मैंने कहा यार जो अपने खास लोग हैं, भैया कल को ये न कहें कि मुझे तो बताया नहीं।
डीलर- अब देखो यहां से तो 8-10 लोगों का मैं कर दूंगा।
पदाधिकारी- हां तो नाम लिखकर दुकान का नंबर लिखकर और आइडी का नंबर लिख करके और टोटल कार्ड नंबर लिखकर। देखो अगर माना आपके 800 कार्ड हैं। यदि 700 लिखा तो वह 700 का ही वेरीफिकेशन (सत्यापन) करेंगे। वहां से फिर उतने कार्ड रह जाएंगे। इसलिए फिक्स कार्ड या नवंबर में जिन्हें राशन मिला है उसे 7.5 से डिवाइज करके टोटल कितने कार्ड हैं वो भी लिख देना।
डीलर- अच्छा
पदाधिकारी- टोटल कार्ड, नाम और दुकान आईटी सब लिख देना उसमें। टोटल कार्ड के 50 पर्सेंट का 15 रुपये के हिसाब से लेगा।
डीलर- मैं इन लोगों से कहता हूं, खुलेगा या नहीं खुलेगा तो पैसे तुम्हारे वापस।
पदाधिकारी- हां-हां ये हमारी जिम्मेदारी है आप भी ऐसी बात कर रहे हो।
डीलर- अरे आप को तो मैं समझ रहा हूं और लोग पूछते ही हैं।
पदाधिकारी- अरे यार लालकुआं व तल्ली हल्द्वानी से आ गए हैं पैसे। ...उन लोगों ने पहुंचा दिए हैं पैसे। आज एक बजे तक पासआउट होने हैं ना पैसे।
डीलर- ठीक है 12 बजे तक का समय दो आप।
पदाधिकारी- हां 12 बजे तक करवा दो फटाफट ठीक है।
सारा काम कंप्यूटर से चल रहा है। पैसे लेने के आरोप निराधार हैं। ऊधमसिंह नगर में इस तरह का कोई मामला नहीं है। - राजेंद्र बांगा, जिलाध्यक्ष, राशन डीलर एसोसिएशन, ऊधमसिंह नगर
हम व्यवस्था में सुधार कर रहे हैं जो राशन कार्ड डिलीट हो गए हैं वह नहीं खुल सकते हैं। बायोमेट्रिक व्यवस्था लागू हो गई है। यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। डीलरों और लोगों को किसी के बहकावे में आने की कोई जरूरत नहीं है। - पीएस पांगती, अपर आयुक्त, खाद्य विभाग

कमेंट
कमेंट X