{"_id":"697bae4a8e1d5b9fb40b35d4","slug":"635-lakh-rupees-were-looted-on-the-pretext-of-giving-a-job-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-136414-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: नौकरी का झांसा देकर 6.35 लाख रुपये हड़पे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: नौकरी का झांसा देकर 6.35 लाख रुपये हड़पे
विज्ञापन
विज्ञापन
Trending Videos
रुद्रपुर। साइबर ठगों ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) में नौकरी लगाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से 6.35 लाख रुपये हड़प लिए। अभियुक्त ने बताया कि उसका भाई दिल्ली में आरपीएफ का महानिदेशक है और आसानी से नौकरी पर लगा देगा। पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गणेश गार्डन फुलसुंगा निवासी रामेश्वर ने रुद्रपुर साइबर सेल पहुंचकर बताया कि तीन जनवरी को अंजान नंबर से उनके व्हाट्स एप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नीरज यादव बताते हुए कहा कि वह एसटीएफ में ऑफिसर है और भाई मनोज यादव आरपीएफ दिल्ली में महानिदेशक हैं। अगर किसी को आरपीएफ में सरकारी नौकरी पर लगना हो तो मुझसे संपर्क करें।
रामेश्वर का कहना है कि उक्त व्यक्ति की बात में आकर उसने अपने भाई पंकज दयाल और अमर की नौकरी लगानी चाही। इस पर कॉलर ने उनसे व्हाट्स एप पर दस्तावेज मांगे। ठग रजिस्ट्रेशन करने व अन्य काम के लिए रुपये की डिमांड करता रहा।
तीन जनवरी से अब तक ठग 6.35 लाख रुपये हड़प चुका है। जब नौकरी को लेकर कोई जवाब नहीं आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि अज्ञात अभियुक्त पर धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर ली है।
गणेश गार्डन फुलसुंगा निवासी रामेश्वर ने रुद्रपुर साइबर सेल पहुंचकर बताया कि तीन जनवरी को अंजान नंबर से उनके व्हाट्स एप पर कॉल आई। कॉल करने वाले ने अपना नाम नीरज यादव बताते हुए कहा कि वह एसटीएफ में ऑफिसर है और भाई मनोज यादव आरपीएफ दिल्ली में महानिदेशक हैं। अगर किसी को आरपीएफ में सरकारी नौकरी पर लगना हो तो मुझसे संपर्क करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
रामेश्वर का कहना है कि उक्त व्यक्ति की बात में आकर उसने अपने भाई पंकज दयाल और अमर की नौकरी लगानी चाही। इस पर कॉलर ने उनसे व्हाट्स एप पर दस्तावेज मांगे। ठग रजिस्ट्रेशन करने व अन्य काम के लिए रुपये की डिमांड करता रहा।
तीन जनवरी से अब तक ठग 6.35 लाख रुपये हड़प चुका है। जब नौकरी को लेकर कोई जवाब नहीं आया तो उसे ठगी का एहसास हुआ। सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि अज्ञात अभियुक्त पर धोखाधड़ी की धारा में प्राथमिकी कर ली है।

कमेंट
कमेंट X