{"_id":"68c47dac7190da1d3b0f240b","slug":"67000-fraud-in-one-call-rudrapur-news-c-235-1-ksp1006-132074-2025-09-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: आप बैलेंस चेक कीजिए...मोबाइल हैक कर उड़ाए 67 हजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: आप बैलेंस चेक कीजिए...मोबाइल हैक कर उड़ाए 67 हजार
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 13 Sep 2025 01:38 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
-आठ सौ रुपये वापस आने का दिया था झांसा, ठगी का नया तरीका आया सामने
जसपुर। एक अधिवक्ता के खाते से साइबर ठगों ने 67 हजार रुपये की रकम ठग ली। अधिवक्ता को 800 रुपये वापस देने और बैलेंस चेक करने का झांसा दिया गया। ठगी का नया तरीका सामने आने पर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर निवासी नवरत्न सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को उसके फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि 21 जून को उसके गूगल-पे से जो 800 रुपये चले गए वह वापस आ जाएंगे। उसे सिर्फ गूगल-पे एप पर जाकर बैलेंस चैक करना होगा। पीड़ित ने बताया कि काॅल करने वाले की बात मानकर उसने जैसे ही बैलेंस चेक किया तो आरोपी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया।
मोबाइल फोन अनलॉक होते ही उसके खाते से साइबर ठगों ने 67,123 रुपये उड़ा लिए। बैलेंस चेक करने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने काॅल करने वाले की आईडी और नाम सहित पुलिस से शिकायत की। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि मामला साइबर से क्राइम से जुड़ा है। प्रथम दृष्टया अज्ञात के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।

Trending Videos
जसपुर। एक अधिवक्ता के खाते से साइबर ठगों ने 67 हजार रुपये की रकम ठग ली। अधिवक्ता को 800 रुपये वापस देने और बैलेंस चेक करने का झांसा दिया गया। ठगी का नया तरीका सामने आने पर पुलिस ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
मोहल्ला गुजरातियान लक्ष्मीनगर निवासी नवरत्न सिंह ने बताया कि 13 जुलाई को उसके फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल कर कहा कि 21 जून को उसके गूगल-पे से जो 800 रुपये चले गए वह वापस आ जाएंगे। उसे सिर्फ गूगल-पे एप पर जाकर बैलेंस चैक करना होगा। पीड़ित ने बताया कि काॅल करने वाले की बात मानकर उसने जैसे ही बैलेंस चेक किया तो आरोपी ने उनका मोबाइल हैक कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
मोबाइल फोन अनलॉक होते ही उसके खाते से साइबर ठगों ने 67,123 रुपये उड़ा लिए। बैलेंस चेक करने के बाद उसे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित ने काॅल करने वाले की आईडी और नाम सहित पुलिस से शिकायत की। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि मामला साइबर से क्राइम से जुड़ा है। प्रथम दृष्टया अज्ञात के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है और लोगों से सतर्क रहने को कहा गया है।