{"_id":"68c71acefe6114400901e913","slug":"power-cut-in-rudrapur-rudrapur-news-c-242-1-shld1004-130040-2025-09-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: जयनगर, समेत कई इलाकों में सात घंटे बिजली कटौती","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: जयनगर, समेत कई इलाकों में सात घंटे बिजली कटौती
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Mon, 15 Sep 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
रुद्रपुर। बिजली लाइन के तार बदलने के काम से जयनगर 1,2,3,4,5 के साथ ही छतरपुर, कलक्ट्रेट, जिला अस्पताल, आवास विकास, पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन क्षेत्र के साथ ही कई स्थानों में सात घंटे तक बिजली कटौती रही। बिजली न होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
ऊर्जा निगम ने शनिवार को ही बिजली कटौती की सूचना सार्वजनिक कर दी थी। मटकोटा उपकेंद्र से दिनेशपुर, कलक्ट्रेट 11 केवी पोषक लाइन और भदईपुरा उपकेंद्र से 11 केवी पोषक लाइन बिगवाड़ा, बीएचईएल और अन्य लाइनों के तार बदले गए। इस कारण जयनगर 1,2,3,4,5 के साथ ही छतरपुर, कलक्ट्रेट, जिला अस्पताल, आवास विकास, पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन क्षेत्र में सुबह 10 बजे बिजली काट दी गई। शाम सवा पांच बजे बिजली बहाल हुई। वहीं उप केंद्र भदईपुरा से पोषित लाइनों की मरम्मत से ठंडी सड़क, किच्छा बाईपास, शुक्ला फार्म, दुर्गा काॅलोनी, भदईपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया, बीएचईएल और आंचल इंडस्ट्री क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटौती रही।

Trending Videos
ऊर्जा निगम ने शनिवार को ही बिजली कटौती की सूचना सार्वजनिक कर दी थी। मटकोटा उपकेंद्र से दिनेशपुर, कलक्ट्रेट 11 केवी पोषक लाइन और भदईपुरा उपकेंद्र से 11 केवी पोषक लाइन बिगवाड़ा, बीएचईएल और अन्य लाइनों के तार बदले गए। इस कारण जयनगर 1,2,3,4,5 के साथ ही छतरपुर, कलक्ट्रेट, जिला अस्पताल, आवास विकास, पुलिस लाइन, पीएसी बटालियन क्षेत्र में सुबह 10 बजे बिजली काट दी गई। शाम सवा पांच बजे बिजली बहाल हुई। वहीं उप केंद्र भदईपुरा से पोषित लाइनों की मरम्मत से ठंडी सड़क, किच्छा बाईपास, शुक्ला फार्म, दुर्गा काॅलोनी, भदईपुरा इंडस्ट्रीयल एरिया, बीएचईएल और आंचल इंडस्ट्री क्षेत्र में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक बिजली कटौती रही।
विज्ञापन
विज्ञापन