{"_id":"696008111f6defcf840b8775","slug":"a-bridge-will-be-built-over-the-begul-river-at-shakti-farm-at-a-cost-of-rs-114-crore-sitarganj-news-c-242-1-rdp1007-135463-2026-01-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: शक्तिफार्म में बेगुल नदी पर 11.4 करोड़ की लागत से बनेगा पुल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: शक्तिफार्म में बेगुल नदी पर 11.4 करोड़ की लागत से बनेगा पुल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 Jan 2026 01:10 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
सितारगंज। राज्य योजना के तहत बेगुल नदी पर 11.4 करोड़ की लागत से 150 मीटर लंबा पुल बनेगा। बुधवार को लोक निर्माण विभाग रुद्रपुर ने इसका टेंडर भी जारी कर दिया।
शक्तिफार्म के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। अब कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयास से बेगुल नदी पर पुल बनने का सपना साकार होने जा रहा है। यह पुल गांव निर्मलनगर को सीधे सिडकुल और सिसौना से जोड़ेगा। इसके बाद लोगों को सिसौना जाने के लिए अतिरिक्त 12 किमी की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
लोनिवि ने पुल निर्माण की कवायद तेज करते हुए बुधवार को टेंडर जारी कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि राज्य योजना के तहत बेगुल नदी पर 11.40 करोड़ लागत से 150 मीटर लंबा पुल और 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। शासन से वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। ठेकेदारों से अनुबंध के बाद 18 महीने में पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
सिडकुलकर्मी और विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
बेगुल नदी पर पुल का निर्माण होने से सिडकुल कर्मियों और विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। शक्तिफार्म के गांव निर्मलनगर, राजनगर, अरविंद नगर, झाड़ी गांव के लोगों को सिडकुल जाने के लिए अतिरिक्त सात किमी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसी तरह पीजी महाविद्यालय सितारगंज में अध्ययनरत शक्तिफार्म के विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय जाने के लिए 12 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने से छुटकारा मिलेगा।
-- -- --
ग्रामीणों से निर्मलनगर और राजनगर को सिसौना से जोड़ने के लिए बेगुल नदी पर पुल बनाने का वादा किया था जो अब धरातल पर नजर आएगा। सितारगंज में विपक्ष का काम सिर्फ कमियां निकालना और विकास की राह में रोड़ा अटकाना है। हमारे पास विकास का विजन है और उसे पूरा करने का सामर्थ्य भी। विधानसभा चुनाव में लोगों से किए सभी वादों को पूरा करने का काम चल रहा है। जल्द, ही सभी वादे धरातल पर नजर आएंगे। - सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री
Trending Videos
शक्तिफार्म के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। अब कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा के प्रयास से बेगुल नदी पर पुल बनने का सपना साकार होने जा रहा है। यह पुल गांव निर्मलनगर को सीधे सिडकुल और सिसौना से जोड़ेगा। इसके बाद लोगों को सिसौना जाने के लिए अतिरिक्त 12 किमी की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोनिवि ने पुल निर्माण की कवायद तेज करते हुए बुधवार को टेंडर जारी कर दिया है। लोनिवि के सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि राज्य योजना के तहत बेगुल नदी पर 11.40 करोड़ लागत से 150 मीटर लंबा पुल और 600 मीटर लंबी सड़क का निर्माण किया जाएगा। शासन से वित्तीय स्वीकृति भी मिल गई है। ठेकेदारों से अनुबंध के बाद 18 महीने में पुल का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
सिडकुलकर्मी और विद्यार्थियों को मिलेगा लाभ
बेगुल नदी पर पुल का निर्माण होने से सिडकुल कर्मियों और विद्यार्थियों के साथ ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा। शक्तिफार्म के गांव निर्मलनगर, राजनगर, अरविंद नगर, झाड़ी गांव के लोगों को सिडकुल जाने के लिए अतिरिक्त सात किमी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इसी तरह पीजी महाविद्यालय सितारगंज में अध्ययनरत शक्तिफार्म के विद्यार्थियों को भी महाविद्यालय जाने के लिए 12 किमी अतिरिक्त दूरी तय करने से छुटकारा मिलेगा।
ग्रामीणों से निर्मलनगर और राजनगर को सिसौना से जोड़ने के लिए बेगुल नदी पर पुल बनाने का वादा किया था जो अब धरातल पर नजर आएगा। सितारगंज में विपक्ष का काम सिर्फ कमियां निकालना और विकास की राह में रोड़ा अटकाना है। हमारे पास विकास का विजन है और उसे पूरा करने का सामर्थ्य भी। विधानसभा चुनाव में लोगों से किए सभी वादों को पूरा करने का काम चल रहा है। जल्द, ही सभी वादे धरातल पर नजर आएंगे। - सौरभ बहुगुणा, कैबिनेट मंत्री