{"_id":"69615e81c9ec10eeb60db7f3","slug":"sir-field-mapping-of-672-lakh-voters-done-in-udham-singh-nagar-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-135481-2026-01-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: एसआईआर... ऊधमसिंह नगर में 6.72 लाख मतदाताओं की हुई फील्ड मैपिंग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: एसआईआर... ऊधमसिंह नगर में 6.72 लाख मतदाताओं की हुई फील्ड मैपिंग
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sat, 10 Jan 2026 01:31 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। जिले में निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर) अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर बीएलओ घर-घर पहुंच रहे हैं और मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांट रहे हैं। मतदाताओं को गणना प्रपत्र मिलने के बाद फॉर्म भरना है।
ऊधमसिंह नगर में मौजूदा समय में 13.96 लाख के मतदाता हैं, जिनके एसआईआर फॉर्म भरे जाएंगे। एसआईआर का उद्देश्य शहरीकरण में लोगों का तेजी से विस्थापन का पता लगाना और लोगों के मतदाता सूची में दो-दो जगह से नाम दर्ज होने की जानकारी जुटाना है।
साथ ही मतदाता सूची में मतदाताओं के मृत होने के बाद नामों का हटाया जाना है। जिले में पहले चरण में बीएसओ और बीएलए टू मिलकर फील्ड मैपिंग कर रहे हैं। अब तक 672433 मतदाताओं की मैपिंग हो गई है। हर विधानसभा में इसका काम तेज गति से हो रहा है। फरवरी तक हर लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
घर बैठे ऑनलाइल भर सकते हैं फॉर्म
गणना प्रपत्र भरकर निर्वाचन आयोग की सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया है। दूसरे कॉलम में वर्ष 2003 का ब्योरा देना होगा। अगर 2003 की सूची में नाम न हो तो उसे खाली छोड़ना होगा। तीसरे काॅलम में अपनी किसी संबंधित विवरण वर्ष 2003 के अनुसार करें। इस सूची में भी नाम न हो तो इस कॉलम को भी खाली छोड़ें और फॉर्म को ऐसे ही सबमिट कर दें। इसके साथ ही मतदाता इन्हें घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी भर सकते हैं।
राजनीतिक दल सहयोग करने में पीछे
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सर्वे के लिए राजनीतिक दलों को नामित किया गया है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से नामों की सूची मांगी गई है ताकि मतदाताओं की सही पहचान हो सके। मगर राजनीतिक दलों की ओर नामों की लिस्ट भेजने में देरी हो रही है। अभी तक काशीपुर में बीजेपी से 78, कांग्रेस से 69, बाजपुर में कांग्रेस से 101, रुद्रपुर में कांग्रेस से 91, किच्छा में बीजेपी से 92, खटीमा में बीजेपी से 63 नामों की लिस्ट पहुंची है। रुद्रपुर से बीजेपी की ओर से लिस्ट नहीं बन पाई है।
मैपिंग के बाद बनेगी ड्राॅफ्ट सूची
फील्ड मैपिंग का काम पूरा होने के बाद जिला निर्वाचन स्तर पर ड्राॅफ्ट सूची बनेगी। इस दौरान मृतकों, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।
जिले में वोटरों की संख्या
विधानसभा कुल वोटर
रुद्रपुर 211434
जसपुर 137082
काशीपुर 180111
बाजपुर 168122
गदरपुर 156515
किच्छा 154420
सितारगंज 134042
नानकमत्ता 128883
खटीमा 125746
-- -- -
एसआईआर को लेकर फील्ड मैपिंग का काम चल रहा है। मतदाताओं से अभी कोई डाॅक्यूमेंट्स नहीं मांगा जा रहा है। इस काम में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगा जा रहा है। -राजेंद्र सिंह भंडारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी
Trending Videos
ऊधमसिंह नगर में मौजूदा समय में 13.96 लाख के मतदाता हैं, जिनके एसआईआर फॉर्म भरे जाएंगे। एसआईआर का उद्देश्य शहरीकरण में लोगों का तेजी से विस्थापन का पता लगाना और लोगों के मतदाता सूची में दो-दो जगह से नाम दर्ज होने की जानकारी जुटाना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही मतदाता सूची में मतदाताओं के मृत होने के बाद नामों का हटाया जाना है। जिले में पहले चरण में बीएसओ और बीएलए टू मिलकर फील्ड मैपिंग कर रहे हैं। अब तक 672433 मतदाताओं की मैपिंग हो गई है। हर विधानसभा में इसका काम तेज गति से हो रहा है। फरवरी तक हर लक्ष्य को हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा।
घर बैठे ऑनलाइल भर सकते हैं फॉर्म
गणना प्रपत्र भरकर निर्वाचन आयोग की सूची में नाम दर्ज करने की प्रक्रिया है। दूसरे कॉलम में वर्ष 2003 का ब्योरा देना होगा। अगर 2003 की सूची में नाम न हो तो उसे खाली छोड़ना होगा। तीसरे काॅलम में अपनी किसी संबंधित विवरण वर्ष 2003 के अनुसार करें। इस सूची में भी नाम न हो तो इस कॉलम को भी खाली छोड़ें और फॉर्म को ऐसे ही सबमिट कर दें। इसके साथ ही मतदाता इन्हें घर बैठे ऑनलाइन पोर्टल voters.eci.gov.in या Voter Helpline App के माध्यम से भी भर सकते हैं।
राजनीतिक दल सहयोग करने में पीछे
विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम में सर्वे के लिए राजनीतिक दलों को नामित किया गया है। इसके लिए सभी राजनीतिक दलों से नामों की सूची मांगी गई है ताकि मतदाताओं की सही पहचान हो सके। मगर राजनीतिक दलों की ओर नामों की लिस्ट भेजने में देरी हो रही है। अभी तक काशीपुर में बीजेपी से 78, कांग्रेस से 69, बाजपुर में कांग्रेस से 101, रुद्रपुर में कांग्रेस से 91, किच्छा में बीजेपी से 92, खटीमा में बीजेपी से 63 नामों की लिस्ट पहुंची है। रुद्रपुर से बीजेपी की ओर से लिस्ट नहीं बन पाई है।
मैपिंग के बाद बनेगी ड्राॅफ्ट सूची
फील्ड मैपिंग का काम पूरा होने के बाद जिला निर्वाचन स्तर पर ड्राॅफ्ट सूची बनेगी। इस दौरान मृतकों, शिफ्टेड और डुप्लीकेट मतदाताओं के नाम हटाए जाएंगे।
जिले में वोटरों की संख्या
विधानसभा कुल वोटर
रुद्रपुर 211434
जसपुर 137082
काशीपुर 180111
बाजपुर 168122
गदरपुर 156515
किच्छा 154420
सितारगंज 134042
नानकमत्ता 128883
खटीमा 125746
एसआईआर को लेकर फील्ड मैपिंग का काम चल रहा है। मतदाताओं से अभी कोई डाॅक्यूमेंट्स नहीं मांगा जा रहा है। इस काम में सभी राजनीतिक दलों का सहयोग मांगा जा रहा है। -राजेंद्र सिंह भंडारी, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी