Kashipur News: ट्रंप के बयान के बाद... टैरिफ फैक्टर से यूएस नगर के कारोबारियों के करोड़ों रुपये दांव पर
अमेरिका के 500 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के बयान से यूएस नगर के कारोबारियों का लगभग 300 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में जोखिम में पड़ गया है।
विस्तार
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 500 प्रतिशत टैरिफ बढ़ाने के बयान के बाद शेयर बाजार में अस्थिरता का दौर जारी है। बाजार में बने अनिश्चित माहौल का असर उत्तराखंड के प्रमुख कारोबारी जिले पर भी देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में ऊधमसिंह नगर के कारोबारियों ने शेयर बाजार में निवेश कर रखा है। टैरिफ फैक्टर से आई अनिश्चितता और उतार-चढ़ाव के कारण करीब 300 करोड़ रुपये का निवेश जोखिम में आ गया है।
शेयर कारोबार से जुड़ी फर्मों के अनुसार, काशीपुर के 70 से 80 लोगों ने बड़े स्तर पर शेयर बाजार में निवेश किया है। इनमें उद्योगपति, ज्वेलर्स, बड़े और छोटे व्यापारी, बैंक कर्मचारी सहित अन्य वर्गों के लोग शामिल हैं। केवल काशीपुर क्षेत्र में ही करीब 150 करोड़ रुपये का निवेश शेयर बाजार में लगा हुआ है जबकि रुद्रपुर समेत पूरे जिले में यह आंकड़ा लगभग 300 करोड़ रुपये तक पहुंचता है।
जानकारों का कहना है कि इस समय हर वर्ग के निवेशकों को नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि बाजार की स्थिति में सुधार आने में कुछ समय लग सकता है। ऐसे में निवेशकों को घबराने के बजाय सोच-समझकर निर्णय लेने और अपने निवेश को संभालकर रखने की सलाह दी जा रही है।
कोविडकाल के बाद जिले में बढ़ा रुझान
ऊधमसिंह नगर जिले में कोविडकाल के बाद शेयर बाजार में निवेशकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई थी। लोगों ने अपने बजट के अनुसार छोटे और बड़े स्तर पर निवेश किया। बीते कई महीनों से बाजार में तेज उतार-चढ़ाव और हालिया गिरावट के कारण निवेशकों को नुकसान हुआ है। इसके चलते अब कई लोग नए निवेश से बच रहे हैं। हालांकि जानकारों का मानना है कि म्यूचुअल फंड निवेशकों को तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है और उन्हें अपना निवेश बनाए रखना चाहिए।
मौजूदा हालात में शेयर बाजार की उथल-पुथल का सबसे ज्यादा असर छोटे निवेशकों पर पड़ रहा है। सेंसेक्स में छोटे शेयरों में निवेश करने वाले निवेशकों को नुकसान झेलना पड़ रहा है जबकि बड़े निवेशकों पर इसका असर अपेक्षाकृत कम है। निफ्टी में फिलहाल स्थिति अपेक्षाकृत स्थिर बनी हुई है। -मनीष कुमार बरेजा, शेयर ट्रेडर
स्मॉल कैप फंड में निवेश करने वालों को इस समय नुकसान उठाना पड़ रहा है। बड़े शेयरों पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ा है। बाजार में कभी भी सुधार की स्थिति बन सकती है। ऐसे में निवेशकों को धैर्य रखने की जरूरत है और घाटे में शेयर बेचने से बचना चाहिए। -धीरज अग्रवाल, शेयर बाजार एडवाइजर