{"_id":"6962b1b1065517b20d0a3779","slug":"agreement-reached-on-offline-paddy-weighing-rates-kashipur-news-c-235-1-ksp1006-137679-2026-01-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: ऑफलाइन धान तौल की दरों पर बनी सहमति","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: ऑफलाइन धान तौल की दरों पर बनी सहमति
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 11 Jan 2026 01:38 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
जसपुर। ऑफलाइन धान तौल की दरों को लेकर किसानों और राइस मिल संचालकों में सहमति बन गई है। आढ़ती अब किसानों को 2250 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से धान का भुगतान करेंगे। किसानों ने बाजपुर की तर्ज पर धान का भुगतान किए जाने की मांग की थी।
भाकियू के ब्लाॅक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि कुछ किसानों का सहकारी केंद्रों पर लगभग 13,000 क्विंटल ऑफलाइन धान तौला गया था जो पोर्टल पर चढ़ने से रह गया है। इसी संबंध में एसडीएम के निर्देश पर मंडी सचिव शैलेंद्र मेहरा और एसएमओ कौशल कुमार के जरिये राइस मिल संचालकों से कई दौर की वार्ता हुई।
शनिवार को किसानों की मांग पर सहमति बन गई। उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निकेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कच्चे आढ़तियों की ओर से रह रहा किसानों के धान का भुगतान लगातार किया जा रहा है जो लगभग 13 जनवरी तक पूरा कर दिया जाएगा। शनिवार को हुई बैठक में आपसी सहमति से किसानों को मांग को मान लिया गया है। वहां भाकियू के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, कुमाऊं उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, दर्शन सिंह, सुखबीर भुल्लर, कुलदीप सिंह आदि थे।
Trending Videos
भाकियू के ब्लाॅक अध्यक्ष अमनप्रीत सिंह ने बताया कि कुछ किसानों का सहकारी केंद्रों पर लगभग 13,000 क्विंटल ऑफलाइन धान तौला गया था जो पोर्टल पर चढ़ने से रह गया है। इसी संबंध में एसडीएम के निर्देश पर मंडी सचिव शैलेंद्र मेहरा और एसएमओ कौशल कुमार के जरिये राइस मिल संचालकों से कई दौर की वार्ता हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
शनिवार को किसानों की मांग पर सहमति बन गई। उत्तराखंड राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष निकेश चंद्र अग्रवाल ने बताया कि कच्चे आढ़तियों की ओर से रह रहा किसानों के धान का भुगतान लगातार किया जा रहा है जो लगभग 13 जनवरी तक पूरा कर दिया जाएगा। शनिवार को हुई बैठक में आपसी सहमति से किसानों को मांग को मान लिया गया है। वहां भाकियू के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रेम सिंह सहोता, कुमाऊं उपाध्यक्ष जगजीत सिंह, दर्शन सिंह, सुखबीर भुल्लर, कुलदीप सिंह आदि थे।