{"_id":"697bb23434f34721c1099af2","slug":"abhi-mandal-and-karan-were-the-top-winners-in-the-tlm-science-exhibition-rudrapur-news-c-242-1-rdp1025-136452-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी में अभि मंडल और करण रहे अव्वल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी में अभि मंडल और करण रहे अव्वल
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:47 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गदरपुर। समग्र शिक्षा अभियान के तहत ब्लॉक स्तरीय सपनों की उड़ान कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को प्राथमिक और उच्च प्राथमिक वर्ग की टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी, लोक नृत्य, नाटक और लोक गायन सहित अन्य प्रतियोगिताएं हुईं। भुड्ढी धर्मशाला में ब्लॉक समन्वयक मोहनलाल राजभर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्राथमिक वर्ग के टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी में अभि मंडल और उच्च प्राथमिक वर्ग में करण ने प्रथम स्थान हासिल किया। नवाचारी मॉडल में कूल्हा की मोहनी देवी और सुंदरा कौर प्रथम रहीं। लोक नृत्य के प्राथमिक वर्ग में हरदासपुर की वंशिका और सुमित्रा, उच्च प्राथमिक वर्ग में दिनेशपुर की वंशिका मंडल और अंजू प्रथम रही।
नाटक के प्राथमिक वर्ग में जगदीशपुर की रोशनी और साथी प्रथम, उच्च प्राथमिक वर्ग में शिवपुरी की प्रिया राय और साथी प्रथम रहे। रैंपवॉक में मदनापुर की आरुषि और दीपा प्रथम रहीं, जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग में गूलरभोज की सोनाक्षी और संगीता प्रथम रहे।
विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक समन्वयक मोहनलाल राजभर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता जिलास्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर संजीव बुधोरी, कुंदन लाल कौशिक, सचिन कालरा, अंकुर अरोरा, राकेश चौहान, तकदीस खान, बीना चौहान आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
प्राथमिक वर्ग के टीएलएम विज्ञान प्रदर्शनी में अभि मंडल और उच्च प्राथमिक वर्ग में करण ने प्रथम स्थान हासिल किया। नवाचारी मॉडल में कूल्हा की मोहनी देवी और सुंदरा कौर प्रथम रहीं। लोक नृत्य के प्राथमिक वर्ग में हरदासपुर की वंशिका और सुमित्रा, उच्च प्राथमिक वर्ग में दिनेशपुर की वंशिका मंडल और अंजू प्रथम रही।
विज्ञापन
विज्ञापन
नाटक के प्राथमिक वर्ग में जगदीशपुर की रोशनी और साथी प्रथम, उच्च प्राथमिक वर्ग में शिवपुरी की प्रिया राय और साथी प्रथम रहे। रैंपवॉक में मदनापुर की आरुषि और दीपा प्रथम रहीं, जबकि उच्च प्राथमिक वर्ग में गूलरभोज की सोनाक्षी और संगीता प्रथम रहे।
विजेताओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। ब्लॉक समन्वयक मोहनलाल राजभर ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के विजेता जिलास्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
इस अवसर पर संजीव बुधोरी, कुंदन लाल कौशिक, सचिन कालरा, अंकुर अरोरा, राकेश चौहान, तकदीस खान, बीना चौहान आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X