{"_id":"697bb965cbc4d1bfe006eccf","slug":"the-roads-are-groaning-with-wounds-the-responsible-people-are-sleeping-travel-with-caution-rudrapur-news-c-242-1-rdp1022-136412-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: सड़कें जख्मों से कराह रहीं, जिम्मेदार सो रहे हैं... जरा संभलकर करें सफर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: सड़कें जख्मों से कराह रहीं, जिम्मेदार सो रहे हैं... जरा संभलकर करें सफर
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। जब अधिकारियों के कार्यालयों के आगे सड़कों पर खतरा हो तो शहर की अन्य सड़कें सही होंगी इसकी कल्पना कतई मत कीजिए। जी हां रुद्रपुर शहर का यही हाल है। सड़क पर सफर करते समय खुद ही संभलकर चलें।
आवास विकास और किच्छा बाईपास से ट्रांजिट कैंप की सड़कों पर हादसों का खतरा है। ट्रांजिट कैंप की वर्षों से बन रही सड़क एक ओर बन गई है लेकिन दूसरी ओर काम शुरू नहीं हो सका है जबकि आंतरिक सड़कें गड्ढों से पटने लगी हैं। जिम्मेदारों की ध्यान इस ओर नहीं है।
सिडकुल की लाइफ लाइन वाली सड़क कब बनेगी
रुद्रपुर झील से चामुंडा मंदिर ट्रांजिट कैंप तक राज्य योजना के तहत 2.1 करोड़ से वाइट टॉपिंग से निर्मित सड़क बन रही है। यह सड़क ट्रांजिट कैंप व सिडकुल को जाने वालों कर्मियों की लाइफ लाइन मानी जाती है। अधिकांश कर्मी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। लोनिवि ने यह काम कई महीनों पहले शुरू किया। सड़क के एक ओर काम पूरा हो गया है जबकि दूसरी ओर सड़क बननी बाकी है। सड़क ऊपर-नीचे होने पर यहां हादसों का खतरा बना है।
फोरेंसिक लैब को जाने वाली सड़क खस्ताहाल
पूरे कुमाऊं की एकमात्र फोरेंसिक लैब रुद्रपुर में है। यहां पर हर रोज आपराधिक मामलों की जांच के लिए पुलिसकर्मी सैंपल लेकर आते हैं। इसके अलावा लोगों की दिनभर आवाजाही रहती है। किच्छा हाईवे से फोरेंसिक लैब के लिए मुड़ते ही सड़क खस्ताहाल है। करीब एक किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
आवास विकास में राधिका कॉलोनी के आगे हुए गड्ढे
आवास विकास अतिव्यस्त क्षेत्र है। इस क्षेत्र की सड़कें भी जानलेवा बन गई हैं। राधिका कॉलोनी के पास सड़क पर जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों से बचने के प्रयास में चालक वाहनों को इधर से उधर घुमाकर चल रहे हैं। वाहनों की गति थम रही है लेकिन अधिकारियों को लोगों की समस्या नहीं दिख रही है।
सुमित्रा देवी द्वार से अंदर घुसते ही सड़क बदहाल
आवास विकास क्षेत्र में सुमित्रा देवी स्मृति द्वार से अंदर घुसते ही सड़क बदहाल है। सड़क पर बने गड्ढे गाड़ियों के पुर्जे हिला रहे हैं और जनता हिचकोले खाकर जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि लंबा समय बीतने के बाद भी अधिकारियों ने सड़क सही कराना जरूरी नहीं समझा है।
वर्जन::::
शिव नगर (ट्रांजिट कैंप) सड़क पर दूसरी ओर भी काम शुरू कर दिया है। बुधवार रात कंक्रीट डाला गया है। जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा। - गजेंद्र सिंह महरा, ईई, लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रपुर
Trending Videos
आवास विकास और किच्छा बाईपास से ट्रांजिट कैंप की सड़कों पर हादसों का खतरा है। ट्रांजिट कैंप की वर्षों से बन रही सड़क एक ओर बन गई है लेकिन दूसरी ओर काम शुरू नहीं हो सका है जबकि आंतरिक सड़कें गड्ढों से पटने लगी हैं। जिम्मेदारों की ध्यान इस ओर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सिडकुल की लाइफ लाइन वाली सड़क कब बनेगी
रुद्रपुर झील से चामुंडा मंदिर ट्रांजिट कैंप तक राज्य योजना के तहत 2.1 करोड़ से वाइट टॉपिंग से निर्मित सड़क बन रही है। यह सड़क ट्रांजिट कैंप व सिडकुल को जाने वालों कर्मियों की लाइफ लाइन मानी जाती है। अधिकांश कर्मी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। लोनिवि ने यह काम कई महीनों पहले शुरू किया। सड़क के एक ओर काम पूरा हो गया है जबकि दूसरी ओर सड़क बननी बाकी है। सड़क ऊपर-नीचे होने पर यहां हादसों का खतरा बना है।
फोरेंसिक लैब को जाने वाली सड़क खस्ताहाल
पूरे कुमाऊं की एकमात्र फोरेंसिक लैब रुद्रपुर में है। यहां पर हर रोज आपराधिक मामलों की जांच के लिए पुलिसकर्मी सैंपल लेकर आते हैं। इसके अलावा लोगों की दिनभर आवाजाही रहती है। किच्छा हाईवे से फोरेंसिक लैब के लिए मुड़ते ही सड़क खस्ताहाल है। करीब एक किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
आवास विकास में राधिका कॉलोनी के आगे हुए गड्ढे
आवास विकास अतिव्यस्त क्षेत्र है। इस क्षेत्र की सड़कें भी जानलेवा बन गई हैं। राधिका कॉलोनी के पास सड़क पर जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों से बचने के प्रयास में चालक वाहनों को इधर से उधर घुमाकर चल रहे हैं। वाहनों की गति थम रही है लेकिन अधिकारियों को लोगों की समस्या नहीं दिख रही है।
सुमित्रा देवी द्वार से अंदर घुसते ही सड़क बदहाल
आवास विकास क्षेत्र में सुमित्रा देवी स्मृति द्वार से अंदर घुसते ही सड़क बदहाल है। सड़क पर बने गड्ढे गाड़ियों के पुर्जे हिला रहे हैं और जनता हिचकोले खाकर जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि लंबा समय बीतने के बाद भी अधिकारियों ने सड़क सही कराना जरूरी नहीं समझा है।
वर्जन::::
शिव नगर (ट्रांजिट कैंप) सड़क पर दूसरी ओर भी काम शुरू कर दिया है। बुधवार रात कंक्रीट डाला गया है। जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा। - गजेंद्र सिंह महरा, ईई, लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रपुर

कमेंट
कमेंट X