सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   The roads are groaning with wounds, the responsible people are sleeping... travel with caution.

Udham Singh Nagar News: सड़कें जख्मों से कराह रहीं, जिम्मेदार सो रहे हैं... जरा संभलकर करें सफर

संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर Updated Fri, 30 Jan 2026 01:17 AM IST
विज्ञापन
The roads are groaning with wounds, the responsible people are sleeping... travel with caution.
विज्ञापन
रुद्रपुर। जब अधिकारियों के कार्यालयों के आगे सड़कों पर खतरा हो तो शहर की अन्य सड़कें सही होंगी इसकी कल्पना कतई मत कीजिए। जी हां रुद्रपुर शहर का यही हाल है। सड़क पर सफर करते समय खुद ही संभलकर चलें।
Trending Videos

आवास विकास और किच्छा बाईपास से ट्रांजिट कैंप की सड़कों पर हादसों का खतरा है। ट्रांजिट कैंप की वर्षों से बन रही सड़क एक ओर बन गई है लेकिन दूसरी ओर काम शुरू नहीं हो सका है जबकि आंतरिक सड़कें गड्ढों से पटने लगी हैं। जिम्मेदारों की ध्यान इस ओर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन

सिडकुल की लाइफ लाइन वाली सड़क कब बनेगी
रुद्रपुर झील से चामुंडा मंदिर ट्रांजिट कैंप तक राज्य योजना के तहत 2.1 करोड़ से वाइट टॉपिंग से निर्मित सड़क बन रही है। यह सड़क ट्रांजिट कैंप व सिडकुल को जाने वालों कर्मियों की लाइफ लाइन मानी जाती है। अधिकांश कर्मी इसी रास्ते का उपयोग करते हैं। लोनिवि ने यह काम कई महीनों पहले शुरू किया। सड़क के एक ओर काम पूरा हो गया है जबकि दूसरी ओर सड़क बननी बाकी है। सड़क ऊपर-नीचे होने पर यहां हादसों का खतरा बना है।
फोरेंसिक लैब को जाने वाली सड़क खस्ताहाल
पूरे कुमाऊं की एकमात्र फोरेंसिक लैब रुद्रपुर में है। यहां पर हर रोज आपराधिक मामलों की जांच के लिए पुलिसकर्मी सैंपल लेकर आते हैं। इसके अलावा लोगों की दिनभर आवाजाही रहती है। किच्छा हाईवे से फोरेंसिक लैब के लिए मुड़ते ही सड़क खस्ताहाल है। करीब एक किलोमीटर सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हादसों को न्यौता दे रहे हैं।
आवास विकास में राधिका कॉलोनी के आगे हुए गड्ढे
आवास विकास अतिव्यस्त क्षेत्र है। इस क्षेत्र की सड़कें भी जानलेवा बन गई हैं। राधिका कॉलोनी के पास सड़क पर जहां-तहां गड्ढे हो गए हैं। गड्ढों से बचने के प्रयास में चालक वाहनों को इधर से उधर घुमाकर चल रहे हैं। वाहनों की गति थम रही है लेकिन अधिकारियों को लोगों की समस्या नहीं दिख रही है।
सुमित्रा देवी द्वार से अंदर घुसते ही सड़क बदहाल
आवास विकास क्षेत्र में सुमित्रा देवी स्मृति द्वार से अंदर घुसते ही सड़क बदहाल है। सड़क पर बने गड्ढे गाड़ियों के पुर्जे हिला रहे हैं और जनता हिचकोले खाकर जा रही है। आसपास के लोगों का कहना है कि लंबा समय बीतने के बाद भी अधिकारियों ने सड़क सही कराना जरूरी नहीं समझा है।
वर्जन::::
शिव नगर (ट्रांजिट कैंप) सड़क पर दूसरी ओर भी काम शुरू कर दिया है। बुधवार रात कंक्रीट डाला गया है। जल्द काम पूरा कर लिया जाएगा। - गजेंद्र सिंह महरा, ईई, लोनिवि प्रांतीय खंड रुद्रपुर

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed