{"_id":"681d096ee42ffb38a80b9af4","slug":"action-on-overloading-and-over-height-16-vehicles-seized-rudrapur-news-c-242-1-shld1004-124452-2025-05-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: ओवरलोडिंग और ओवर हाइट पर कार्रवाई, 16 वाहन सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: ओवरलोडिंग और ओवर हाइट पर कार्रवाई, 16 वाहन सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 09 May 2025 01:13 AM IST
विज्ञापन

रुद्रपुर में माल वाहक वाहनों के खिलाफ कार्रवाही करते एआरटीओ।

Trending Videos
रुद्रपुर। लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी यातायात नियमों का उल्लंघन हो रहा है। परिवहन विभाग के अभियान के दौरान वाहन संचालन में जबरदस्त अनियमितता मिली है। विभाग ने गंभीर अनियमितता बरतने वाले 16 मालवाहक वाहनों को सीज कर दिया है।
बृहस्पतिवार को एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सात भार वाहन ओवरलोड मिले। अनुमन्य क्षमता से काफी अधिक सामान लदा मिला। नौ वाहन ओवर हाइट मिले। ओवर हाइट वाहनों में बॉडी से भी ऊपर सामान लदा हुआ था। एआरटीओ ने बताया कि इनमें से कई वाहनों का टैक्स जमा नहीं था। कई वाहन बगैर परमिट के चलते मिले। कुछ वाहनों की फिटनेस ही नहीं कराई गई थी। कुछ चालकों के पास अनुमन्य लाइसेंस तक नहीं था। इन सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। बताया कि बगैर हेलमेट, ओवर स्पीड, सीट बेल्ट लगाने आदि में 99 वाहनों का चालान किया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन, नवीन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डंपर और अन्य मालवाहक वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। नियमों का पालन न करने वाले वाहन संचालकों को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
विज्ञापन
Trending Videos
बृहस्पतिवार को एआरटीओ प्रवर्तन नवीन सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के दौरान सात भार वाहन ओवरलोड मिले। अनुमन्य क्षमता से काफी अधिक सामान लदा मिला। नौ वाहन ओवर हाइट मिले। ओवर हाइट वाहनों में बॉडी से भी ऊपर सामान लदा हुआ था। एआरटीओ ने बताया कि इनमें से कई वाहनों का टैक्स जमा नहीं था। कई वाहन बगैर परमिट के चलते मिले। कुछ वाहनों की फिटनेस ही नहीं कराई गई थी। कुछ चालकों के पास अनुमन्य लाइसेंस तक नहीं था। इन सभी वाहनों को सीज कर दिया गया है। बताया कि बगैर हेलमेट, ओवर स्पीड, सीट बेल्ट लगाने आदि में 99 वाहनों का चालान किया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
एआरटीओ प्रवर्तन, नवीन सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। डंपर और अन्य मालवाहक वाहनों पर विशेष नजर रखी जा रही है। नियमों का पालन न करने वाले वाहन संचालकों को इसी तरह की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
कमेंट
कमेंट X