{"_id":"697bb52888984d2a600e14ca","slug":"amar-ujala-marathon-will-give-the-message-of-healthy-health-rudrapur-news-c-242-1-rdp1026-136457-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: अमर उजाला मैराथन से देगा स्वस्थ सेहत का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: अमर उजाला मैराथन से देगा स्वस्थ सेहत का संदेश
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Fri, 30 Jan 2026 12:59 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
रुद्रपुर। अमर उजाला की ओर से एक फरवरी को किच्छा के गांधी खेल मैदान से सुबह पांच बजे से मैराथन का आयोजन होगा। अमर उजाला इस दौड़ के जरिए लोगों को स्वस्थ शरीर बनाने के लिए प्रेरित करता दिखेगा।
एक दौड़ सेहत की ओर थीम पर आधारित यह दौड़ गांधी खेल मैदान से शुरू होगी जो हल्द्वानी बाईपास, महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस इंदिरा गांधी खेल मैदान पर समाप्त होगी।
इस दौड़ से लोगों को शारीरिक और मानसिक तरीके से स्वस्थ रहने के साथ ही वजन नियंत्रण, हड्डियों की मजबूती, तनाव को कम करना, आत्मविश्वास बढ़ने के साथ कई फायदे होंगे। अमर उजाला की इस सार्थक पहल से युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। इसमें प्रतिभाग करने के लिए दिए गए व्हाट्सएप नंबर 8398991247, 9927047654, 7983566615 पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर एवं मेल आईडी भेज सकते हैं।
वहीं, 16 वर्ष व उससे कम उम्र के प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं। प्रतियोगिता में एंट्री फ्री है। आने वाले 800 लोगों को टी-शर्ट मुफ्त में दी जाएगी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
क्या बोले-
रुद्रपुर के युवाओं को फिटनेस के लिए जागरूक करने की जरूरत है। अमर उजाला के इस आयोजन पहल से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। - सतपाल यादव, डायरेक्टर, कृषांश विहार, रुद्रपुर
-
किच्छा में यह मैराथन सार्थक रहेगी और युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी। दौड़ से युवा सेहत की ओर कदम बढ़ाएंगे और नशे के खिलाफ आगे आएंगे। अमर उजाला का यह आयोजन एक अच्छी पहल है।
- अजय तिवारी, अध्यक्ष, नीब करौरी बाबा सेवा संस्था
-
अमर उजाला की ओर से सेहत अभियान के तहत यह मैराथन आज के दौर में आवश्यक पहल है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
- डॉ. गौरव अग्रवाल, कृष्ण हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर, रुद्रपुर
-
स्वच्छ अन्न और स्वस्थ तन के सपने को साकार करने के लिए इस मैराथन की तरफ आकर्षित करना अमर उजाला की सार्थक पहल है। इससे युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी। - दीपक जोशी, एमडी, देव होम्स इंफ्रा निर्माण प्रा. लि.
-
ये हैं स्पाॅन्सर-
अजय तिवारी, नीब करौरी बाबा सेवा संस्था, देव होम्स-पावर्ड बाय रुद्रपुर, कृष्ण हॉस्पिटल-हेल्थ पार्टनर रुद्रपुर, एलायंस मैनचेस्टर रुद्रपुर, कृषांश विहार रुद्रपुर, प्रारंभ स्कूल रुद्रपुर, शील चंद ग्रुप रुद्रपुर, मित्तल होम क्रिएशन किच्छा, लालपुर पब्लिक स्कूल, एक्सपर्ट इंडस्ट्रीज रुद्रपुर।
Trending Videos
एक दौड़ सेहत की ओर थीम पर आधारित यह दौड़ गांधी खेल मैदान से शुरू होगी जो हल्द्वानी बाईपास, महाराणा प्रताप चौक होते हुए वापस इंदिरा गांधी खेल मैदान पर समाप्त होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौड़ से लोगों को शारीरिक और मानसिक तरीके से स्वस्थ रहने के साथ ही वजन नियंत्रण, हड्डियों की मजबूती, तनाव को कम करना, आत्मविश्वास बढ़ने के साथ कई फायदे होंगे। अमर उजाला की इस सार्थक पहल से युवाओं, महिलाओं व बुजुर्गों को एक नई ऊर्जा मिलेगी। इसमें प्रतिभाग करने के लिए दिए गए व्हाट्सएप नंबर 8398991247, 9927047654, 7983566615 पर अपना नाम, मोबाइल नंबर, जेंडर एवं मेल आईडी भेज सकते हैं।
वहीं, 16 वर्ष व उससे कम उम्र के प्रतिभागी अपने साथ आधार कार्ड लेकर आएं। प्रतियोगिता में एंट्री फ्री है। आने वाले 800 लोगों को टी-शर्ट मुफ्त में दी जाएगी। इसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
क्या बोले-
रुद्रपुर के युवाओं को फिटनेस के लिए जागरूक करने की जरूरत है। अमर उजाला के इस आयोजन पहल से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ेगा। इससे लोगों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। - सतपाल यादव, डायरेक्टर, कृषांश विहार, रुद्रपुर
-
किच्छा में यह मैराथन सार्थक रहेगी और युवाओं के लिए प्रेरणादायक होगी। दौड़ से युवा सेहत की ओर कदम बढ़ाएंगे और नशे के खिलाफ आगे आएंगे। अमर उजाला का यह आयोजन एक अच्छी पहल है।
- अजय तिवारी, अध्यक्ष, नीब करौरी बाबा सेवा संस्था
-
अमर उजाला की ओर से सेहत अभियान के तहत यह मैराथन आज के दौर में आवश्यक पहल है। इस तरह के आयोजनों से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।
- डॉ. गौरव अग्रवाल, कृष्ण हास्पिटल एंड क्रिटिकल केयर, रुद्रपुर
-
स्वच्छ अन्न और स्वस्थ तन के सपने को साकार करने के लिए इस मैराथन की तरफ आकर्षित करना अमर उजाला की सार्थक पहल है। इससे युवाओं को नई प्रेरणा मिलेगी। - दीपक जोशी, एमडी, देव होम्स इंफ्रा निर्माण प्रा. लि.
-
ये हैं स्पाॅन्सर-
अजय तिवारी, नीब करौरी बाबा सेवा संस्था, देव होम्स-पावर्ड बाय रुद्रपुर, कृष्ण हॉस्पिटल-हेल्थ पार्टनर रुद्रपुर, एलायंस मैनचेस्टर रुद्रपुर, कृषांश विहार रुद्रपुर, प्रारंभ स्कूल रुद्रपुर, शील चंद ग्रुप रुद्रपुर, मित्तल होम क्रिएशन किच्छा, लालपुर पब्लिक स्कूल, एक्सपर्ट इंडस्ट्रीज रुद्रपुर।

कमेंट
कमेंट X