सब्सक्राइब करें

कमेंट

कमेंट X

😊अति सुंदर 😎बहुत खूब 👌अति उत्तम भाव 👍बहुत बढ़िया.. 🤩लाजवाब 🤩बेहतरीन 🙌क्या खूब कहा 😔बहुत मार्मिक 😀वाह! वाह! क्या बात है! 🤗शानदार 👌गजब 🙏छा गये आप 👏तालियां ✌शाबाश 😍जबरदस्त
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Udham Singh Nagar News ›   Fast food is making innocent children sick

Uk: लापरवाही...नौनिहालों की थाली में धीमा जहर, फास्ट फूड मासूमों को कर रहा बीमार

अमर उजाला नेटवर्क, ऊधमसिंह नगर Published by: गायत्री जोशी Updated Tue, 30 Dec 2025 01:58 PM IST
विज्ञापन
सार

रुद्रपुर में घर-घर में परोसा जा रहा फास्ट फूड अब स्वाद नहीं बल्कि बच्चों की सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। रंगीन पैकेटों में बंद पिज़्ज़ा, बर्गर, नूडल्स, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स मासूमों के शरीर में धीरे-धीरे बीमारी का जहर घोल रहे हैं।

Fast food is making innocent children sick
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

रुद्रपुर में घर-घर में परोसा जा रहा फास्ट फूड अब स्वाद नहीं बल्कि बच्चों की सेहत के लिए सबसे बड़ा खतरा बन चुका है। रंगीन पैकेटों में बंद पिज़्ज़ा, बर्गर, नूडल्स, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स मासूमों के शरीर में धीरे-धीरे बीमारी का जहर घोल रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की चेतावनी है कि अगर समय रहते इस खतरे पर अंकुश नहीं लगा तो आने वाली पीढ़ी अस्पतालों की कतारों में खड़ी दिखाई देगी।

Trending Videos

बीते दिनाें अमरोहा की एक 16 साल की बच्ची की दिल्ली एम्स में उपचार के दौरान मौत हो गई थी। पता चला कि बच्ची की मौत की सबसे अहम वजह जो निकल कर आई है वह अधिक फास्टफूड के सेवन से आंत व अन्य अंदरूनी अंगों का प्रभावित होना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से बरेली, पीलीभीत सहित तमाम जिलों में निजी स्कूलों ने फास्टफूड के खिलाफ बच्चों व अभिभावकों को जागरूक करने का संकल्प लिया गया है। कई स्कूलों ने तो बच्चों को टिफिन में फास्ट फूड देने पर भी पूरी तरह रोक लगा दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

10 साल की उम्र में मोटापा, 15 में डायबिटीज

चौंकाने वाली बात यह है कि आज 10 से 15 वर्ष की उम्र में ही बच्चे मोटापा, फैटी लिवर, हाई ब्लड प्रेशर और टाइप-2 डायबिटीज जैसी बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. एमके तिवारी बताते हैं कि जिन बीमारियों का नाम कभी बुजुर्गों से जुड़ा होता था वे अब स्कूल बैग के साथ बच्चों की जिंदगी में पैठ बना चुकी हैं। फास्ट फूड में मौजूद ट्रांस फैट, अत्यधिक नमक-चीनी और केमिकल प्रिजर्वेटिव बच्चों की आंतों और लीवर पर सीधा हमला करते हैं। लगातार जंक फूड खाने से पाचन तंत्र कमजोर हो रहा है। गैस, कब्ज, उल्टी, पेट दर्द और संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बच्चों में फैटी लीवर अब आम होता जा रहा है। यह बीमारी आगे चलकर लीवर फेल्योर जैसी खतरनाक स्थिति पैदा कर सकती है। इसके साथ ही दिल की धड़कन का असामान्य होना और सांस की दिक्कतें भी सामने आ रही हैं। जंक फूड बच्चों के शरीर में टाइम बम की तरह काम कर रहा है।

मोबाइल-टीवी और फास्ट फूड की खतरनाक तिकड़ी

मोबाइल और टीवी पर चलने वाले चमकदार विज्ञापन बच्चों को जंक फूड की ओर तेजी से आकर्षित कर रहे हैं। स्क्रीन के सामने बैठकर बिना भूख के खाने की आदत बच्चों को मानसिक रूप से भी कमजोर बना रही है। चिड़चिड़ापन, नींद की कमी, एकाग्रता में कमी और पढ़ाई से दूरी इसके दुष्परिणाम हैं।

बच्चों को जागरूक करने के लिए एक-दो दिन में जारी होगा सर्कुलर

बच्चों का स्कूल टिफिन में फास्ट फूड लाना उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं। इस संबंध में जल्द ही सभी स्कूलों को जरूरी आदेश जारी किए जाएंगे जिससे कि स्कूल प्रबंधन भी बच्चों को फास्ट फूड के विरुद्ध जागरूक कर सकेंगे। - केएस रावत, सीईओ

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed