Uk: देर रात डंपर ने बाइक सवार को कुचला, भीड़ ने की तोड़फोड़
रुद्रपुर के सितारगंज-काशीपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
विस्तार
रुद्रपुर के सितारगंज-काशीपुर हाईवे पर सोमवार की देर रात डंपर ने बाइक सवार युवक को रौंद दिया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डाॅक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत पर अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और पुलिस से आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कहा।
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान रमपुरा रुद्रपुर निवासी बबलू (22) के रूप में हुई है। बबलू गल्ला मंडी में काम करता था और रविवार को काम से घर लौट रहा था। नवोदय विद्यालय के पास तेज रफ्तार डंपर ने बबलू की बाइक को पीछे से टक्कर मार दी।
बबलू हाईवे पर गिर गया और डंपर उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गया। हादसे के बाद युवक के दोस्तों ने तुरंत डंपर का पीछा किया और उसे गावा चौक पर रोक लिया।
इधर, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए डंपर चालक को हिरासत में ले लिया। युवक की मौत पर देर रात तक अस्पताल में लोगों की भीड़ जुटी रही।
सीओ प्रशांत कुमार ने बताया कि शव का मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

कमेंट
कमेंट X