{"_id":"68c5c7de6f7e61413201b3dd","slug":"first-come-first-serve-kashipur-news-c-235-1-ksp1004-132075-2025-09-14","type":"story","status":"publish","title_hn":"Udham Singh Nagar News: आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के तहत मिलेगा प्रवेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Udham Singh Nagar News: आईटीआई में पहले आओ पहले पाओ के तहत मिलेगा प्रवेश
संवाद न्यूज एजेंसी, ऊधम सिंह नगर
Updated Sun, 14 Sep 2025 01:07 AM IST
विज्ञापन

विज्ञापन
- 480 में से अभी भी खाली हैं विभिन्न ट्रेडों में 182 सीटें
काशीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) काशीपुर में पहले आओ पहले पाओ के तहत तीसरे चरण की ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 सितंबर तक संस्थानों में इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरकर जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। अभी भी 182 सीटें रिक्त हैं।
बाजपुर रोड स्थित आईटीआई में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में प्रवेश के लिए 27 जून से 20 जुलाई ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। संस्थान में प्रथम चरण की सात-आठ अगस्त और दूसरे चरण में 21-23 अगस्त तक प्रवेश हुए। तीसरे चरण में 29-30 अगस्त तक ऑन द स्पॉट काउंसिलिंग कर प्रवेश दिए गए। इस दौरान 480 में से 298 प्रवेश हो चुके हैं जबकि 182 सीटें अभी नहीं भरी जा सकी। विभाग ने सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण में पहले आओ पहले पाओ योजना शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर तक संस्थान में प्रमाण पत्रों के साथ फार्म जमा कर सकते हैं। काउंसलिंग के बाद छात्र का प्रवेश हो जाएगा।
ये ट्रेड होती हैं संचालित
-आईटीआई में विद्युतकार, विद्युतकार (डीएसटी), फिटर, फिटर (डीएसटी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, आईसीटीएसएम, वेल्डर, आरएसी, प्लास्टिक प्रोसेसिंग मैनेजमेंट, मैकेनिक ट्रैक्टर, फैशन टैक्नोलॉजी, स्वीईंग टेक्नोलॉजी, स्टेनो, कॉस्मेटोलॉजी, कोपा आदि संचालित होती हैं।
कोट:
काशीपुर में 480 में से 298 प्रवेश हो चुके हैं। 182 खाली सीटों को भरने के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। काशीपुर-जसपुर में यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।
- जेपी टम्टा, प्रधानाचार्य, आईटीआई काशीपुर

Trending Videos
काशीपुर। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) काशीपुर में पहले आओ पहले पाओ के तहत तीसरे चरण की ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। 30 सितंबर तक संस्थानों में इच्छुक अभ्यर्थी फार्म भरकर जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। अभी भी 182 सीटें रिक्त हैं।
बाजपुर रोड स्थित आईटीआई में सत्र 2025-26 एवं 2025-27 में प्रवेश के लिए 27 जून से 20 जुलाई ऑनलाइन आवेदन किए गए थे। संस्थान में प्रथम चरण की सात-आठ अगस्त और दूसरे चरण में 21-23 अगस्त तक प्रवेश हुए। तीसरे चरण में 29-30 अगस्त तक ऑन द स्पॉट काउंसिलिंग कर प्रवेश दिए गए। इस दौरान 480 में से 298 प्रवेश हो चुके हैं जबकि 182 सीटें अभी नहीं भरी जा सकी। विभाग ने सीटों को भरने के लिए तीसरे चरण में पहले आओ पहले पाओ योजना शुरू कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 सितंबर तक संस्थान में प्रमाण पत्रों के साथ फार्म जमा कर सकते हैं। काउंसलिंग के बाद छात्र का प्रवेश हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये ट्रेड होती हैं संचालित
-आईटीआई में विद्युतकार, विद्युतकार (डीएसटी), फिटर, फिटर (डीएसटी), इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशीनिष्ट, मैकेनिक मोटर व्हीकल, आईसीटीएसएम, वेल्डर, आरएसी, प्लास्टिक प्रोसेसिंग मैनेजमेंट, मैकेनिक ट्रैक्टर, फैशन टैक्नोलॉजी, स्वीईंग टेक्नोलॉजी, स्टेनो, कॉस्मेटोलॉजी, कोपा आदि संचालित होती हैं।
कोट:
काशीपुर में 480 में से 298 प्रवेश हो चुके हैं। 182 खाली सीटों को भरने के लिए पहले आओ पहले पाओ के तहत प्रवेश दिया जा रहा है। काशीपुर-जसपुर में यह प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी।
- जेपी टम्टा, प्रधानाचार्य, आईटीआई काशीपुर